उमरिया (संवाद)। नगरीय निकाय के चुनाव का बिगुल बज चुका है। चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद 11 जून से नाम निर्देशन पत्र लेने और जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके पहले राजनीतिक दलों के द्वारा वार्डों में चुनाव लड़ाने पार्षद पद के उम्मीदवारों का भी चयन किया जा रहा है। चाहे भाजपा हो या कांग्रेस या अन्य दल सभी पार्षद पद के उम्मीदवारों के चयन में जुटे हैं। सभी की यही कोशिश होगी कि उनका उम्मीदवार उस वार्ड में प्रभावशाली व मिलनसार हो जिससे उनकी पार्टी की जीत हो सके।
इसी क्रम में नगरपालिका उमरिया के वार्ड नंबर 18 वार्ड नंबर 23 से दो पत्रकार प्रत्याशी पार्षद का चुनाव लड़ने ताल ठोक रहे हैं। जिसमें वार्ड नंबर 18 से संजय तिवारी और वार्ड नंबर 23 से अशोक कुमार सोनी ने चुनाव लड़ने का मन बनाया है। नगर पालिका के वार्ड नंबर 18 की बात करें तो यह वार्ड अनारक्षित (महिला) वर्ग के लिए आरक्षित है, जिसमें पत्रकार संजय तिवारी की धर्मपत्नी श्रीमती विनीता तिवारी की दावेदारी प्रमुख मानी जा रही है।
बता दें कि पत्रकार संजय तिवारी का निवास वार्ड नंबर 17 में है, और वहीं से वार्ड नंबर 18 की शुरुआत होती है। संजय तिवारी, पत्रकार होने के साथ-साथ सामाजिक और धार्मिक प्रवृत्ति के माने जाते हैं उनके द्वारा लगातार उस क्षेत्र में सामाजिक व धार्मिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। और यही कारण है कि उनकी पकड़ वार्ड 17 और 18 में बराबर है। उन्होंने पहली बार इस चुनाव में दावेदारी की है, उनके दावेदारी करने से जहां वार्ड नंबर 18 के निवासियों ने उन्हें हाथों-हाथ लिया है, वही सभी राजनीतिक दल के धुरंधरों की नींद हराम हो गई है। वह लगातार बीते 1 महीने से वार्ड के लोगों से मुलाकात कर इस संबंध में चर्चा की है। जिस पर सभी ने उनके साथ खड़े रहने के लिए समर्थन दिया है।
पत्रकार संजय तिवारी की वार्ड नंबर 18 के ज्वालामुखी का क्षेत्र, डे कॉलोनी, झाड़ू मोहल्ला, ईरानी मोहल्ला और विकटगंज में युवाओं और बुजुर्गों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। वार्ड नंबर 18 के मतदाताओं का मानना है कि हमारे बीच ऐसे पढ़े-लिखे, मिलनसार और पत्रकार प्रत्याशी आते हैं तो हम उनका पूरा समर्थन और सहयोग करेंगे।

वहीं वार्ड नंबर 23 से पार्षद का चुनाव लड़ने का मन बना चुके पत्रकार और साप्ताहिक बांधवगढ़ टाइम्स के संपादक, जिले के वरिष्ठ पत्रकार अशोक कुमार सोनी ने वार्ड नंबर 23 से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। चूंकि वह इसी वार्ड के निवासी भी हैं। वहीं वार्ड नंबर 23 ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित है। पत्रकार अशोक कुमार सोनी इसी वार्ड के निवासी होने के कारण उनकी वार्ड में अच्छी पकड़ मानी जा रही है। वार्ड के लोगों ने बताया कि अशोक कुमार सोनी सभी के सुख दुख में हमेशा खड़े रहते हैं और जरूरतमंदों की मदद करते हैं। ऐसे में वे इस वार्ड से चुनाव लड़ते हैं तो वार्ड वासी उनके समर्थन में उनके साथ खड़े रहेंगे।
(Disclaimer– समाचार वार्ड के संभावित उम्मीदवारों का चुनावी सर्वे और मतदाता के अपने विचार के अनुसार प्रेषित किया गया है, लेखक की अपनी राय नही है।)