उमरिया (संवाद)। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व एवं जिला संगठन के आव्हान पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के सफलतम आठ वर्ष पूर्ण होने पर सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण के लिए बनाई गई योजनाओं को संगठन के निर्देश पर बैठक प्रभारीद्वय के रूप में नीरज चंदानी एवं नरेन्द्र गिरि गोस्वामी के द्वारा विस्तृत रूप से जानकारी देकर बताया गया है।
वार्ड नम्बर 17 और 18 के बीच ज्वालामुखी मंदिर के पास नगरीय निकाय चुनाव को लेकर वार्ड के प्रभारियों के द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोंगो के बीच रायशुमारी को लेकर बैठक की गई। जिसमें विनीता संजय तिवारी को वार्ड नंबर 18 से उम्मीदवार बनाने की मांग स्थानीय कार्यकर्ता और वार्डवासियों ने की है।जिसके बाद उपस्थित जनों से रायशुमारी कर संकल्प लिया गया। वही वार्ड नम्बर 17 एवं 18 से जो भी भाजपा का प्रत्याशी होगा, उसे भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया गया।

इस अवसर पर बूथ अध्यक्ष हरि सिंह, संजय तिवारी, गोपाल पांडेय, भास्कर त्रिपाठी सहित स्थानीय कमल बैगा, गोज्जल कोल, बाबूराम कोल, गंगा रॉय, सोनिया बाई, पंडित बैज नाथ,बद्री गोस्वामी, कमलेश तिवारी एडवोकेट, हरिशंकर गर्ग, राजेन्द्र गुप्ता, उमाकांत गौतम, बीरेंद्र गुप्ता, रवि गुप्ता, गोलू अग्रवाल, सुरेश दहिया, विक्की गुप्ता, जित्तू गुप्ता, रासू गुप्ता, नत्थू गुप्ता, ढ़ीकु गुप्ता, साहिल तिवारी, मथुरा गुप्ता, अभिलाषा पुरी, नीलू पुरी, रंजीत कोल, बारेलाल कोल, शुशील बैगा, प्रेमुआ कोल, प्रेम कोल, कटारे कोल, छोटुआ कोल,मनोज कोल, नानदानी कोल, गणेश कोल, राजकुमारी कोल, बबलू कोल, टोल्ली कोल, कल्लू कोल, रमेश कोल, सल्लू कोल, भुल्लू सिंह, करिया कोल सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और वार्डवासी मौजूद थे।