वंशिका कंस्ट्रक्शन के द्वारा नियम विरुद्ध रेत खनन जिला प्रशासन के लिए बना चुनौती?

The sand mining work is being done by the sand mining contract company of the district, Vanshika Group, against the rules and in an arbitrary manner. On the other hand, Vanshika Group has no fear of Mining Department and District Administration. From which it appears that the Vanshika group is directly challenging the district administration in excavation of sand against the rules.
शहडोल (संवाद)। जिले की रेत उत्खनन ठेका कंपनी वंशिका ग्रुप के द्वारा नियम विरुद्ध और मनमानी तरीके से नदियों से रेत खनन का कार्य किया जा रहा है। वहीं वंशिका ग्रुप को माइनिंग विभाग और जिला प्रशासन का कोई भय नहीं है। जिससे यह प्रतीत होता है कि वंशिका ग्रुप नियम विरुद्ध रेत उत्खनन में जिला प्रशासन को सीधी चुनौती दे रहा है।
रेत ठेका कंपनी वंशिका कंस्ट्रक्शन के द्वारा नदियों के इकोसिस्टम और शासन के खनिज व पर्यावरण के द्वारा निर्धारित मापदंडों, नियम कायदों को ताक पर रखकर बड़े पैमाने पर रेत का खनन किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी के मुताबिक वंशिका ग्रुप के द्वारा सोन नदी के रोहनिया घाट पर नदी के इस छोर से उस छोड़ तक और बीच धार में बड़ी-बड़ी मशीनें लगाकर रेत खनन किया जा रहा है। वहीं दर्जनों की संख्या में डंफर, हाईवा की आवाजाही यह बताती है कि रेत खनन किस स्तर से किया जा रहा है। इतना ही नहीं नदी के जल प्रवाह को भी परिवर्तित किया जा रहा है, बीच धार में बड़े-बड़े गड्ढों को खोदकर रेत निकाली जा रही है।
वहीं जिला प्रशासन में बैठे खनिज विभाग के जिम्मेदार अफसर इससे अनजान बने हुए हैं। जबकि जिम्मेदार अफसरों की यह जिम्मेदारी है कि वे ठेका कंपनी शासन के द्वारा बनाए गए नियम कायदे व मापदंडों के आधार पर ही रेत का खनन और किया जाना चाहिए। लेकिन यहां तो नियम कायदे जैसी बात रेत ठेका कंपनी वंशिका कंस्ट्रक्शन को मालूम ही नहीं है, और ना ही वह इसका पालन करना चाहते हैं। उनका तो एक ही उद्देश्य है कि जहां भी रेत दिखाई दे बड़ी-बड़ी मशीनें लगाकर उत्खनन कार्य शुरू कर दिया जाता है। फिर चाहे इससे नदियों का इको सिस्टम बर्बाद हो या नदियों का स्वरूप इससे खनन कंपनी को कोई परवाह नहीं।
रेत ठेका कंपनी वंशिका कंस्ट्रक्शन के द्वारा नियम विरुद्ध अंधाधुंध रेत खनन जिला प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है। देखना होगा जिला प्रशासन इसके लिए क्या रुख अख्तियार करता है।
Leave a comment