उमरिया (संवाद)। जिले के थाना नोरोज़ाबादअंतर्गत ग्राम नयागांव स्थित जिरहनी बांध में 30 वर्षीय संदेश पिता चैत राम का शव पानी मे तैरता मिला है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार मृत युवक एक दिन पहले रविवार की सुबह 5 बजे शौच क्रिया के लिये गया था। तभी से वापस नही लौटा देर तक वापस न आने के बाद परिजनों ने रविवार को पूरा दिन और रात यूवक की तलाश की, परन्तु तब भी वह नही मिल सका। जिसके बाद सोमवार की सुबह लगभग 11 बजे परिजनों ने मकान से कुछ दूर जिरहनी बांध में युवक का शव पानी मे तैरता हुआ मिला है।

सन्दिग्ध अवस्था मे लापता युवक के शव मिलने के बाद गांव में दहशत का माहौल है।वहीं युवक की मौत हादसा है या हत्या यह बड़ा सवाल है।कही ऐसा तो युवक की हत्या कर लाश को नदी में फेंक दिया गया हो। फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। हालांकि जानकारी के बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर ज़रूरी कार्यवाही कर शव का पीएम कराया गया है।उम्मीद है की पीएम रिपोर्ट में युवक के मौत के कारण स्पष्ट हो सकेंगे।