लाडली बहना योजना के फार्म भराने के बाद अब कांग्रेस भरायेगी नारी सम्मान योजना का फार्म,9 मई को शुभारंभ

0
1374
उमरिया (संवाद)। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दल वोटरों को लुभाने की पुरजोर कोशिश में है। हाल ही में प्रदेश की भाजपा सरकार के द्वारा अप्रैल के पूरे महीने लाडली बहना योजना का फार्म भराया गया है।जिसमे सरकार के द्वारा पात्र महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपये देने की योजना है। वहीं अब कांग्रेस पार्टी भी पीछे नही है। पूर्व में ही जैसे भाजपा सरकार ने इस योजना की घोषणा की थी उसके तुरंत बाद कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा प्रदेश की महिलाओं को 1500 रुपये देने की घोषणा कर दिया गया।उनका कहना है कि प्रदेश में अगर उनकी सरकार बनती है तो वह सभी महिलाओं को 1500 रुपये हर महीने देंगे।
इसी को लेकर कांग्रेस द्वारा नारी सम्मान योजना का शुभारंभ आगामी 9 मई 2023 को किया जायेगा। इस मौके पर प्रात: 11 बजे स्थानीय गांधी चौक उमरिया मे एक कार्यक्रम आयोजित कर योजना के फार्म वितरित किये जायेंगे। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अशोक गौंटिया ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी 9 मई को राजधानी मे नारी सम्मान योजना फॉर्म वितरण का शुभारंभ करेंगे। इसी तारतम्य मे उमरिया सहित प्रदेश भर मे कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
गांधी चौक मे होने वाले नारी सम्मान योजना के फार्म वितरण कार्यक्रम मे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, पूर्व विधायक अजय सिंह, संगठन प्रभारी तथा प्रदेश महासचिव जगदीश सैनी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। समस्त वरिष्ठ नेताओं, जनप्रतिनिधियों, जिला, ब्लॉक, मोर्चा, संगठन, विभाग एवं प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं से अनिवार्य रूप से साथियों सहित पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here