उमरिया (संवाद)। लद्दाख में सेना के 26 जवानों को ले जा रही बस नदी में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई हादसे में शहीद हुए 7 जवानों की आत्मा की शांति के लिए युवा टीम उमरिया के सदस्यों ने ग्रामीण क्षेत्रों के चौराहों पर शहीदों की चित्र पटल पर माल्यार्पण कर कैंडल प्रज्वलित कर युवाओं ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। वहीं मौन धारण कर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
टीम लीडर हिमांशू तिवारी ने कहा कि शहीदों की आत्माशांति के लिए दो मिनट मौन रख कर ईश्वर से प्रार्थना की गई।। उन्होंने कहा कि लद्दाख की घाटी में हुए शहीदों की शहादत को कभी भी नहीं भुलाया जा सकता।
उपस्थित युवाओं ने कहा कि देश की रक्षा करने वाले वीर कभी घरों को लौट के नहीं आएंगे। उनकी याद में दीया जलाकर देश के लिए दी गई कुर्बानी को हमेशा याद किया जाएगा।हमे उम्मीद है कि जो सैनिक घायल हुए हैं. वो जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगे. श्रद्धांजलि अर्पित करते समय हिमांशू तिवारी,ऋषभ त्रिपाठी
सरिता तिवारी,नरेश प्रजापति, संध्या चतुर्वेदी, पूजा परास्ते, इच्छा तिवारी,सिद्धि तिवारी, खुशी पांडेय,लष्मी सिंह,सविता साहू,वेद चतुर्वेदी, मन्नत तिवारी,राघवेंद्र सिंह, जितेंद्र तिवारी,दीप्ति सिंह,जितेंद्र तिवारी,माया,सौरभ पांडेय,विद्या,प्रेरणा तिवारी,उदय यादव, ज्योति विश्वकर्मा एवम सभी उपस्थित रहे।