रैपिड एक्शन फोर्स पहुंची कटनी के विजयराघवगढ़,विधानसभा चुनाव के लिए की गई तैनाती

Editor in cheif
2 Min Read
कटनी (संवाद)। मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जहां राजनीतिक पार्टियां बड़े जोर शोर से जुट चुकी हैं। वही निर्वाचन आयोग भी तैयारियों मैं जुट गया है। विधानसभा क्षेत्रों से एकत्रित डाटा के अनुसार निर्वाचन आयोग ने संवेदनशील और अतिसंवेदनशील सीटों पर रैपिड एक्शन फोर्स की भी तैनाती कर रहा है। विधानसभा चुनाव की लगभग 9-10 महीने पहले से ही निर्वाचन आयोग ने संवेदनशील विधानसभा सीटों में आरएएफ की कंपनी बुलाई गई है। जिससे वह क्षेत्र को पूरी तरीके से जान और समझ सके।
मध्यप्रदेश के कटनी जिले में विधानसभा सीट विजयराघौगढ़ के लिए रैपिड एक्शन फोर्स की एक कंपनी बुलाई गई है। जहां आज रैपिड एक्शन फोर्स की कंपनी विजयराघवगढ़ पहुंचकर पूरे शहर का मार्च किया है। वही आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वह पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर क्षेत्र के बारे में जान और समझ सकेगी। रैपिड एक्शन फोर्स ने स्थानीय थाने के पुलिस बल के साथ नगर का भ्रमण किया है। रैपिड एक्शन फोर्स के कमांडर अवधेश ने बताया कि उनकी कंपनी किसी भी स्थिति में दंगा नियंत्रण और किसी आपदा के लिए तैयार रहती है। चुनाव के दौरान भी बूथ कैपचरिंग सहित किसी भी स्थिति से निपटने के लिए कंपनी अलर्ट रहती है।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *