उमरिया (संवाद)। जिले के सहायक संचालक उद्यानिकी विभाग में आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नय योजना अंतर्गत सूक्ष्म खादय प्रसंस्करण उद्यमियो को सुविधा दिए जाने हेतु रिर्सोस पर्सन के चयन हेतु आवेदन 12 अप्रैल से आमंत्रित है जिसकी अंतिम तिथि 22 अप्रैल निर्धारित की गई है। आवेदन मय दस्तावोजो के साथ कार्यालय सहायक संचालक उद्यान कलेक्ट्रेट परिसर कमरा 43- 44 मे कार्यालयीन दिवस मे समय 11 बजे से 3 बजे तक ऑॅफलाईन स्वीकार किए जायेगे।
जिला रिर्सोस पर्सन हेतु विधि मान्य स्थापित विश्व विद्यालय से स्नातक की डिग्री अथवा इसके समकक्ष डिग्री, डीपीआर बनानें एवं इससे संबंधित तकनीकी प्रशिक्षण देने का अनुभव की योग्यता अनिवार्य होगा। रिसोर्स पर्सन के कार्य एवं मानदेय के लिए रिसोर्स पर्सन एकल उद्योगो एवं समूह को डपीपीआर तैयार करने, बैंक से ऋण लेने, एफएसएसआई के खादय मानको, उद्यम आधार, जी एस टी आदि सहित आवश्यक पंजीकरण एवं लायसेंस प्राप्त करने मे हैंण्ड होडिंल्ग सेवाएं प्रदाय करना, प्रत्येक लाभार्थी को उपलब्ध कराई गई सहायता के आधार पर रिर्सोस पर्सन का भुगतान , बैंक से ऋण स्वीकृति के उपरांत 50 प्रतिशत एवं शेष 50 प्रतिशत अन्य पंजीकरण से संबंधित दस्तावेज तैयार कराने पर दिया जावेगा प्रति हितग्राही 20000 रूपये देय होगा।