
राष्ट्रीय पेपर बैग दिवस के उपलक्ष पर युवाओं ने किया सेमिनार आयोजित

– जागरूकता अभियान:चाैपाटी पर ठेले व दुकान लगाने वालाें काे बांटे पेपर बैग
उमरिया(संवाद)। राष्ट्रीय पेपर बैग दिवस के उपलक्ष पर युवा टीम उमरिया के द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर विद्यालय पाली में सेमिनार आयोजित कर विद्यार्थियों को पेपर बैग इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित व पेपर बैग बनाने के लिए डेमोंसट्रेशन दिया गया। एवं साथ ही में युवाओं ने चाैपाटी पर ठेले व दुकान लगाने वालाें काे बांटे पेपर बैग।
युवाओं ने पेपर बेग तैयार करने के तरीके भी सभी विद्यार्थियों को बताया और उन्हें पेपर बैग इस्तेमाल करने के समझाई दी। कार्यक्रम संयोजक हिमांशू तिवारी ने विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक बैन हो चुकी है इसलिए आप सभी पेपरबैक्स एवं कपड़े के थैले का इस्तेमाल ही करें।सिंगल यूज प्लास्टिक बैन होने से पेपर बैग की उपयोगिता बढ़ेगी. इससे प्रदूषण कम होने के साथ साथ रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ेगी.प्लास्टिक बैग के इस्तमाल से गन्दगी बढ़ती है। यह जल्दी नष्ट नहीं होता और लम्बे समय तक अपने प्लास्टिक फॉर्म में ही रहता है जिससे मिटटी भी प्रदूषित होती है। लोगों को इसे समझना होगा और पर्यावरण को बचाने के लिए प्लास्टिक के बदले पेपर बैग का इस्तमाल करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मैं युवाओं को ज्याद से ज्यादा प्रेरित करना चाहूंगा की वह भी प्लास्टिक के बदले पेपर बैग के इस्तेमाल के फायदों को समझें। किसी भी दुकान में जाएं वहां पेपर बैग की मांग करें। खुद और अपने आस पास लोगों को इसके लिए जागरूक करें तभी बदलाव आएगा।प्लास्टिक प्रदूषण एक मानव निर्मित वैश्विक तबाही है, जो पर्यावरण, जैव विविधता के साथ-साथ मानव स्वास्थ्य के लिए बड़ा खतरा है। साथ ही साथ युवा टीम के सदस्यों ने दुकानों में बांटे पेपर बैग्स।इस अवसर पर हिमांशू तिवारी, नरेश प्रजापति ज्योति विश्वकर्मा प्रेरणा तिवारी, संजना नापित खुशी सेन शिवांशी यादव सपना प्रजापति शिवानी यादव नेहा प्रजापती, एवं सभी उपस्थित रहे।
Leave a comment