यूपी की तर्ज पर एमपी में गैंगरेप और हत्या के मुख्य आरोपी के घर चला बुलडोजर, प्रशासन ने जेसीबी से मकान किया ध्वस्त

Editor in cheif
3 Min Read
शहडोल (संवाद)। यूपी योगी सरकार (up yogi goverment) की तर्ज पर एमपी में भी शिवराज सरकार (mp shivraj government) अपराधियों (crimnal)के घर पर बुलडोजर चलवा (bulldojer at home) रही है. मप्र के कई जिलों (mp many distric) में बड़े लेवल पर क्राइम करने वाले आरोपियों (crime accused)के मकान को ढहा दिया (buldojer demolished at home) गया है। ताजा घटनाक्रम (lateast case) शहडोल जिले (distric शहडोल) से सामने आया है, जहां युवती से गैंगरेप और हत्या (woman rape and murder) के मुख्य आरोपी (main accused) के घर पर बुलडोजर चलाकर मकान जमींदोज कर दिया गया है। जिला और पुलिस प्रशासन ने आरोपी अब्दुल सादाब उस्मानी (main accused abdul sadab usmani)  के खिलाफ ऐसा कर अपराधियों को कड़ा संदेश (strong massage to crimnals) दिया है।
दरअसल जिले के पुरानी बस्ती में रहने वाली 28 वर्षीय युवती को उसका प्रेमी अब्दुल उस्मानी अपने दो नौकर राजेश सिह गोंड़ और विवेक जार्ज के साथ 19 मार्च को कार में बैठाकर छीर सागर पिकनिक मनाने ले गया था. जहां सामूहिक दुष्कर्म के बाद युवती को जहर दे दिया. जिस कारण उसकी मौत हो गई थी. इस मामले में सोहागपुर और कोतवाली पुकिस ने सयुक्त कार्रवाई कर तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।

वहीं आज मंगलवार की सुबह पंचगांव रोड दुर्गा मंदिर के वार्ड नं. 29 स्थित आरोपी अब्दुल शादाब उस्मानी के मकान को पुलिस के साथ प्रशासन, राजस्व विभाग और नगरपालिका के अमले ने बुलडोजर चलाकर गिरा दिया. जैसे ही कार्रवाई शुरू की, तो शहर में खलबली मच गई. मौके पर तमाशबीनों की भारी भीड़ जमा हो गई. प्रशासन ने गैंगरेप मामले के आरोपियों के मकानों को चंद घंटे के भीतर जेसीबी मशीन की सहायता से जमीदोज कर दिया है।
बता दें कि मुख्य आरोपी अब्दुल सदाब उस्मानी का युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती अपने प्रेमी के निजी जीवन में दखल देने लगी थी. इसलिए उसने उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. प्लानिंग के तहत युवती को पिकनिक स्पॉट पर ले गया, जहां उसके साथ तीनों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया. उसके बाद जहरीला पदार्थ देकर उसकी हत्या कर दी थी।
कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म और हत्या के मामले में आरोपी मालिक अब्दुल सदाब उस्मानी, नौकर राजेश सिंह गोंड और विवेक जॉर्ज को गिरफ्तार कर लिया है. उनके खिलाफ 302, 376, 376 D, 377, 120 B 201 के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में भी पेश कर दिया गया है. वहीं आज मुख्य आरोपी के घर में बुलडोजर चलवा दिया गया।
lalluram
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *