भोपाल (संवाद)। भोपाल के एक निजी यूनिवर्सिटी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यूनिवर्सिटी परिसर में एक खूंखार बाघिन की तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में देखी गई। सीसीटीवी की तस्वीर देखकर यूनिवर्सिटी में मौजूद लोगों में अफरा तफरी का माहौल है। हालांकि वन विभाग तस्वीरें देखने के बाद बाघ की चौकसी बरत रहा है। वही बताया गया कि बाघिन अब यूनिवर्सिटी से लगे जंगल में लौट गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भोपाल के वन विहार के जंगल से लगे यूनिवर्सिटी में बाघ की मौजूदगी सीसीटीवी कैमरे की तस्वीरों में देखा गया है। सीसीटीवी में तस्वीरें आने के बाद पूरे यूनिवर्सिटी और आसपास के इलाकों में हड़कंप मचा हुआ है। लोगों में अफरा-तफरी का माहौल है। हालांकि इस दौरान बाघ और मानव या किसी पालतू जानवर के संघर्ष होने की कोई खबर नहीं है।
तस्वीरें सामने आने के बाद स्थानीय वन विभाग की टीम के द्वारा बाघ की चौकसी की जा रही है। वही उनका कहना है कि बाघिन यूनिवर्सिटी कैंपस से निकलकर जंगल की ओर चली गई है। वन विभाग की ओर से बताया गया कि इस एरिया में एक बाघिन अपने शावकों के साथ इस इलाके में डेरा जमाए हुए है।
वन विभाग ने बताया कि चूंकि यूनिवर्सिटी का कैंपस जंगल से लगा हुआ है इस कारण बाघ इस इलाके में आसानी से प्रवेश कर जाता है। बताया गया कि जंगल और यूनिवर्सिटी के बीच में फेंसिंग की गई है। लेकिन टाइगर के द्वारा फेंसिंग को फांदकर यूनिवर्सिटी के परिसर में प्रवेश कर गया था। हालांकि इस दौरान किसी भी प्रकार की कोई घटना नहीं घटी है।
वहीं यूनिवर्सिटी कैंपस में बाघ की मौजूदगी होने की खबर और तस्वीरों को देखकर कैंपर से मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल है। लोग डरे हुए हैं और अपने आप को परिसर में बने कमरों के अंदर मौजूद है। बाहर निकलने की वह हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। इस दौरान यह भी खबर मिली है कि कुछ यूनिवर्सिटी के कर्मचारी बाघिन को नजदीक से देखा है और वह भागकर अपनी जान बचा सके हैं।
79वें
स्वतंत्रता दिवस पर राज्य
निर्वाचन आयुक्त श्री मनोज
श्रीवास्तव ने राज्य निर्वाचन
आयोग में ध्वजारोहण किया।
ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान
का सामूहिक गान किया गया। इस
दौरान सचिव राज्य निर्वाचन - 15/08/2025