कटनी (संवाद)। यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग में फंसे भारतीय छात्रों को भारत लाने का क्रम जारी है। इसी क्रम में कटनी की छात्रा आज कटनी वापस लौटी। जहां उसके परिजनों ने राहत की सांस ली, वहीँ जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन ने उसका स्वागत किया।
कटनी की छात्रा सुनिधि आज सुबह दिल्ली से डुमना एयरपोर्ट पहुंची जहां भाजपा नेता और उनके परिजनों ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। उसके बाद वह सड़क मार्ग से कटनी पहुंची, कटनी पहुंचने पर सर्वप्रथम कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने उससे मुलाकात की।
सुनिधि ने बताया कि हमले के बाद से यूक्रेन देश आग में धधक रहा है, यूक्रेन में जो भारतीय पढ़ाई या नौकरी कर रहे है वह दहशत में हैं। सबसे ज्यादा अगर किसी को परेशानी हो रही है तो वह है छात्रों को, जो कि वहां पर अपने आप को अकेला महसूस कर रहे हैं। हालांकि भारत सरकार यूक्रेन में फंसे छात्रों को लगातार वापस लाने का प्रयास कर रही है।

सुनिधि ने बताया कि यूक्रेन के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं उसके कई साथी और भारतीय छात्र अभी भी फंसे हुए हैं, हालांकि सुनिधि ने केंद्र सरकार पर भरोसा जताते हुए कहा है कि जल्द ही सभी छात्र सकुशल भारत वापस आ जाएंगे। सुनिधि के अनुसार वहां पर अभी हालात ठीक होने के आसार बिल्कुल भी नजर नहीं आ रहे हैं, अब जबकि वह अपने परिवार वालों के बीच आ चुकी है तो अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रही है।
सुनिधि के जबलपुर पहुंचने के बाद सांसद बीडी शर्मा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से बातचीत कर हालचाल जाना। इसके बाद छात्रा कटनी पहुंच कर सीधे कलेक्टर प्रियंक मिश्रा से परिवार के साथ मिलने पहुंची कलेक्टर व प्रशासनिक अधिकारियों ने छात्र का स्वागत किया। जिसके बाद छात्रा अपने परिजनों के साथ न्यू कटनी स्थित निवास पहुंची।