युवा टीम के जोश से भीषण आग पर पाया काबू,युवाओं के प्रयास से जंगल के साथ जीव-जंतु को जलने से बचाया

Editor in cheif
2 Min Read
युवा टीम के जोश से भीषण आग पर पाया काबू,युवाओं 
के प्रयास से जंगल के साथ जीव-जंतु को जलने से बचाया

With the enthusiasm of the youth team, 
the fire was brought under control, due 
to the efforts of the youth, the animals 
along with the forest were saved from 
burning.
उमरिया/पाली (संवाद)। जिले की सक्रिय युवाओं की टीम ने फिर एक मिशाल पेश की है। पाली प्रोजेक्ट कॉलोनी तीन नंबर कालरी के समीप जंगल मे भीषण आग लग के फैल गई। जिसके बाद जैसे ही युवा टीम को जानकारी मिली युवाओं की टीम तत्काल तत्परता से उसी स्थान में पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास  करने साथ नगर पालिका पाली के फायर ब्रिगेड को तत्काल सूचित किया गया । युवाओं ने फायर बिग्रेड के आने से पहले पेड़ो की टहनियां तोड़कर आग को और अधिक फैलने से रोकने का काम किया। जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग बुझाने का काम किया। इस दौरान भी युवा टीम के द्वारा जब तक आग पर पूरी तरीके से काबू नही पा लिया गया तब तक युवा टीम वहाँ मौजूद रही।
युवाओं ने बताया कि आग धीरे धीरे पूरे जंगल को अपने आगोश मे ले रही थी जिससे जंगल में नन्हे पौधो के साथ बड़े पौधे भी धूं- धूं कर जल रहे थे इसके अलावा पौधों के साथ जीव जंतु और पंछियों के घोसले के साथ नन्हें चूजे भी दम तोड़ दे रहे थे, जिसे देखकर युवाओं ने बिना देर किए आग बुझाने कूद पड़े।
युवा टीम के हिमांशू तिवारी ने बताया कि हमारी टीम हमेशा तत्पर रहती है।पर्यावरण सुरक्षित नही रहेगा तो मानव जीवन भी सुरक्षित नही रह पाएगा। आग को देखते ही युवा  टीम आग बुझाने जंगल की ओर दौड़ पड़े और किसी तरह आगे को नियंत्रित किया। जंगल की आग क़रीब पाँच सौ मीटर के दायरे में फैली थी।आग बुझाने वाले युवाओं में मीम खान,फायर मैन अमर मैहतेल,हिमांशू तिवारी,सचिन वर्मा,मुलायम सिंह यादव, राम कुमार, ईश्वर दीन केवट,रोहित सिंह एवम अन्य सभी ने अपना योगदान रहा।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *