– दूसरों को भी श्रमदान और स्वच्छता के लिए प्रेरित करने का लिया संकल्प
उमरिया (संवाद)। अमृत जलम अभियान के अंतर्गत शुक्रवार 10 जून बिरसिंहपुर पाली के मलिया गुड़ा तालाब परिसर में स्थानीय युवा टीम उमरिया के द्वारा श्रमदान कर तालाब की सफाई की गई। यहां व्याप्त गंदगी और कचरे के ढेर को हटाते हुए घाटों को साफ-सुथरा किया और जलस्रोत को स्वस्थ तथा निर्णय बनाया।
टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि हमारी टीम के द्वारा जिले के विभिन्न ने तालाबों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।इस दौरान तालाब के अंदर उगे जलीय पोधों को बाहर निकाला गया। साथ ही तालाब में कचरों व अन्य सामग्रियों को भी निकालकर बाहर किया गया। जिससे कि तालाब का जल निर्मल हो सके। युवाओं का कहना है कि उक्त तालाब के संरक्षण के लिए वह हमेशा से प्रयासरत रहे हैं। इसमें मिलने वाले गंदे पानी की नालियों को बंद कराया गया है। अब युवाओं ने तालाब को स्वच्छ बनाने के प्रयास में जुट गए हैं। पत्रिका अभियान के तहत तालाब सफाई में जुटे युवाओं ने इसे पूर्ण रूप से स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया।

तालाबों के संरक्षण व साफ-सफाई को लेकर पत्रिका अमृतं जलम अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान में नगर के युवा व समाजसेवी जुड़कर नगर के तालाबों को साफ-सुथरा बनाने में सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वछता का सीधा संबंध हमारे शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है। यह कहना गलत नहीं होगा की एक स्वच्छ शरीर में ही एक स्वस्थ मन का निवास होता है। हमे ये तो पता है की स्वछता का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है परन्तु हमने इसका अर्थ सिर्फ स्वयं के शरीर की सफाई से लगा लिया है, ये गलत है स्वछता को सिर्फ शरीर की सफाई तक सिमित करके हमने उसके अर्थ को संक्रीण बना दिया है।
स्वछता, भक्ति के बाद दूसरी सबसे महत्वपूर्ण चीज है, गांधीजी के अनुसार,”जब तक आप झाड़ू और बाल्टी अपने हाथों में नहीं लेते तब तक आप अपने गांव एवं कस्बे को स्वस्थ नहीं कर सकते।”

युवाओं ने आमजन से की अपील करते हुए कहा कि प्रदूषण रोकने के लिए प्लास्टिक से बने उत्पादों का कम से कम इस्तेमाल करें ताकि हमे प्लास्टिक से मुक्ति मिल सके।उन्होंने कहा कि लोगों में जागरूकता फैलानी होगी ताकि लोग भी प्लास्टिक का इस्तेमाल कम से कम करे। इस अवसर पर विजय मेहतेल, युवा हिमांशू तिवारी, समीर सिंह तेकाम, आकाश गुप्ता,पवन कुशवाहा , सौरभ पांडेय,लष्मी सिंह,श्रीराम तिवारी, पूजा परास्ते, ज्योति विश्वकर्मा, शिवानी बर्मन ,नेहरु युवा केन्द्र से प्रेरणा तिवारी उपस्थित रहे।