उमरिया (संवाद)। जिला कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी के मार्गदर्शन पर युवा टीम उमरिया के द्वारा स्वच्छता अभियान को ध्यान देते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के तालाबों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।इसके तहत तालाब में पड़े कचरे, प्लास्टिक, कीचड़ निकालकर साफ सफाई की गई।
जिसमें तालाबों से कचरा पन्नी या आदि वस्तुएं निकालकर तालाब को स्वच्छ और सुंदर बनाने का कार्य किया जा रहा है।
युवा टीम उमरिया के लीडर युवा हिमांशू तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत युवा टीम उमरिया के द्वारा 1 सप्ताह तक ग्रामीण क्षेत्रों के तालाबों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा । उन्होंने कहा कि टीमों का विभाजन कर दिया गया है अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्रों में युवा टीम उमरिया के सदस्यगण स्वच्छता अभियान चलाएंगे जिसमें तालाबों कुआँ को स्वच्छ करने का कार्य किया जाएगा।उन्होंने कहा कि आसपास जमा गंदगी से कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। स्वच्छता अपनाकर कई संक्रमणों से बच सकते हैं। स्वच्छता से अच्छे स्वास्थ्य के साथ हमें साफ वातावरण भी मिलता है। जिससे तन और मन प्रफुल्लित होता है। इसलिए, सभी को आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने में सहयोग करना चाहिए।

अरविंद त्रिपाठी ने कहा कि सभी को अपने आसपास सफाई अभियान चलाना चाहिए, ताकि हम अपने आप को स्वच्छ और स्वस्थ रख सकें। आज के समय में जो भी बीमारियां पैदा हो रही हैं वह सिर्फ सफाई करने के कारण हो रही है। उन्होंने कहा कि बहुत सा पैसा हमारा इन बीमारियों में लग जाता है, लेकिन इसके बावजूद भी लोग समझ नहीं रहे कि सफाई इंसान के जीवन के लिए कितनी जरूरी है जो उनको अनेक बीमारियों से बचा सकती है।