● माँ बिरासिनी धाम से जाना जाएं बिरसिंहपुर पाली रेलवे स्टेशन
उमरिया(संवाद)। जिले के बिरसिंहपुर पाली में अल्प प्रवास में पहुँचे केंद्रीय रेलवे बोर्ड सदस्य डॉ अभिलाष पांडेय एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे को युवाओं ने ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि कोविड19 के कारण बंद हुए ट्रेनों को पुनः चालू कराने की माग की गई। युवा हिमांशु तिवारी ने बताया कि हमारा जिला व हमारा नगर आदिवासी बहुल क्षेत्र है। जोकि बिरसिंहपुर पाली से सैकड़ों की संख्या में उमरिया महाविद्यालय आईटीआई, नर्सिंग करने छात्र-छात्राएं यहां से जाते हैं ट्रेन न चलने के कारण उन्हें बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।वही पाली रेलवे स्टेशन का नाम परिवर्तित करके मां बिरासिनी धाम करने की मांग भी की गई।
युवाओं की ये रही मांगे- बिरसिंहपुर पाली में विराजमान दसवीं शताब्दी की कलचुरी कालीन माता बिरासिनी जी का भव्य एवं ऐतिहासिक मंदिर है जहाँ वर्ष में दो बार भव्य मेले का आयोजन होता है जिसे देखने दूर दूर से दर्शनार्थी पहुचते है व समस्त जनों के लिए माता बिरासिनी जी का ये भवय मंदिर आस्था का प्रतीक है।
इसके अलावा संजय गांधी थर्मल पॉवर प्लांट भी मौजूद है व दूर दूर से वहाँ कार्यरत कर्मचारी मौजूद है। वर्तमान में बिरसिंहपुर रेलवे स्टेशन में कोरोना काल से लेकर अब तक ट्रेन नंबर (18247) बिलासपुर – रीवा व रीवा -बिलासपुर (18248) व ट्रेन नंबर (51606) चिरमिरी से सागर शटल व सागर -चिरमिरी शटल (51607) ट्रेनों बरौनी गोंदिया (15232) ट्रेनें बन्द है। जिस कारण लोंगो को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा अध्यापन के लिए प्रतिदिन पाली से उमरिया जाने वाले सैकड़ों छात्र- छात्राओं को ट्रेन न चलने के कारण उन्हें आने-जाने में बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
ज्ञापन सौंपते समय इनकी रही उपस्थिति
ज्ञापन सौंपते समय युवा हिमांशु तिवारी, नरेश प्रजापति पारस सिंह परिहार विजय बैगा, एवं सैकड़ों की संख्या में युवा उपस्थित रहे।