Umaria (संवाद)। उमरिया जिले की मानपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी और सरकार की कैबिनेट मंत्री मीना सिंह के समर्थकों का हाल किसी से छिपा नहीं है फिर चाहे वह रेत चोरी कोयला चोरी या गुंडागर्दी हो हर मामले में उन्हीं के गुर्गे नजर आते हैं लेकिन सबसे बड़ी बातें है कि मंत्री के दबाव में उनके खिलाफ पुलिस थाने में रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की जाती ऐसा ही एक मामला पाली थाना क्षेत्र के ग्राम बघेली से सामने आया है जहां मंत्री मीना सिंह के गुर्गों के द्वारा एक गरीब विधवा महिला और उसके बेटे का जीना मुहाल कर रखा है आए दिन उनके साथ मारपीट की जाती है लेकिन जब वह इसकी रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचते हैं तब उनके मंत्री मीना सिंह के दबाव के कारण रिपोर्ट नहीं लिखी जाती है.?
यहां जानिए मंत्री मीना सिंह की समर्थकों की करतूत, चुनाव के समय जब ये हाल है तो चुनाव जीतने के बाद क्या होगा.?
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भले ही कितने दावे कर ले और अपराधी और गरीबों को परेशान करने वाले लोगों को 6 फीट जमीन के नीचे जिंदा गाड़ देने की बात कहते हो, लेकिन उमरिया जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत उन्हीं की सरकार की मंत्री मीना सिंह ऐसे असामाजिक तत्वों के साथ खड़ी हुई है, जो न केवल रेत चोरी और कोयला चोरी से जुड़े हैं, बल्कि गांव के गरीब मजबूर लोगों के साथ मारपीट करते हैं।
यहां जानिए मंत्री मीना सिंह की समर्थकों की करतूत, चुनाव के समय जब ये हाल है तो चुनाव जीतने के बाद क्या होगा.?
पूरा मामला जनपद पंचायत पाली अंतर्गत ग्राम बघेली का है जहां गरीब विधवा महिला सिरमन्तु जायसवाल पति स्वर्गीय प्रेम चंद जायसवाल अपने बेटे जय प्रकाश जायसवाल के साथ पुलिस थाना पाली पहुंचकर लिखित शिकायती है जिसमें उल्लेख किया गया है कि गांव के ही राजेन्द्र सिंह ठाकुर, महेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह पिता कुंवर सिंह ठाकुर, पुष्पराज सिंह उर्फ अतुल सिंह पिता राजेन्द्र सिंह ठाकुर, सौरभ सिंह, सचिन सिंह पिता महेन्द्र सिंह, यशु सिंह पिता सुरेन्द्र सिंह सभी निवासी ग्राम बकेली के द्वारा उनके घर को तोड़ दिया गया हैं और उसके बेटे जयप्रकाश की मुर्गी की दुकान में जाकर उसे घसीट घसीट कर पीटा गया है। इतना ही नहीं मीना सिंह के गुर्गों के द्वारा उसके घर और दुकान सहित उसके खेत में जेसीबी चलाकर नष्ट कर देने की धमकी दी गई है।
यहां जानिए मंत्री मीना सिंह की समर्थकों की करतूत, चुनाव के समय जब ये हाल है तो चुनाव जीतने के बाद क्या होगा.?
जबकि इस मामले की पुलिस में शिकायत दर्ज कराने विधवा महिला और उसका बेटा जयप्रकाश पुलिस थाना पाली के कई बार चक्कर काट चुके हैं लेकिन उनकी रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की गई है विधवा महिला ने बताया कि उन सभी हमलावरो के ऊपर मंत्री मीना सिंह का संरक्षण है और शायद यही वजह है कि इतना सब होने के बाद भी उसे विधवा महिला की शिकायत पुलिस थाना पाली में दर्ज नहीं की गई है।
यहां जानिए मंत्री मीना सिंह की समर्थकों की करतूत, चुनाव के समय जब ये हाल है तो चुनाव जीतने के बाद क्या होगा.?
पीड़िता विधवा महिला सिरमन्तु जायसवाल के बेटे जय प्रकाश ने बताया कि हमारे जैसे बहुत से परिवार हैं जिनके साथ मंत्री मीना सिंह के खास लोगों ने अन्याय और अत्याचार किया है और उनको आज तक न्याय नही मिला है। क्योंकि मंत्री के दबाब के चलते कोई भी गरीबों की बात ही नही सुनता है, अब हमारे पास आत्महत्या के अलावा कोई दूसरा रास्ता नही है।