● राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार नगरीय निकायों के वार्ड आरक्षण का दिया गया प्रशिक्षण
उमरिया (संवाद)। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उमरिया जिले में नगरीय निकायों के वार्डों का आरक्षण माननीय उच्चतम न्यायालय एवं आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर कार्यालय सभागार में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक ओहरी की उपस्थिति में किया गया। मास्टर टेनर सुशील मिश्रा ने आरक्षण के नियमों की जानकारी दी। इस अवसर पर सभी निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं उनके सहायक उपस्थित रहे।
आरक्षण के दौरान इच्छुक व्यक्ति रह सकेंगे उपस्थित – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि सदस्य जनपद पंचायत अध्यक्ष जनपद पंचायत एवं सदस्य जिला पंचायत के पद हेतु अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़े वर्ग तथा इन सभी वर्गों में महिलाओं के लिये आरक्षण चक्रानुक्रम में लाट डालकर 25 मई 2022 (दिन-बुधवार) समय 11 बजे पूर्वान्ह से कार्यवाही संपन्न होने तक जिला पंचायत उमरिया के सभाकक्ष में आरक्षण किया जावेगा। विहित प्राधिकारी के सहयोग के लिये आर. एन. चन्देले, जिला परियोजना अधिकारी, (वाटरशेड) जिला पंचायत उमरिया एवं सुशील मिश्रा, सहायक जिला परियोजना समन्वयक, जिला शिक्षा केन्द्र उमरिया को अधिकृत किया जाता है। इनके द्वारा आरक्षण की कार्यवाही संपादित की जावेगी। जो व्यक्ति लाट डालने के अवसर पर उपस्थित होना चाहते है, वे उपरोक्त निर्धारित स्थान, तिथि एवं समय में उपस्थित रह सकते है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।
लाट डालकर आरक्षण करनें के लिए अधिकारियों की लगाई गई ड्युटी
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि ग्राम पंचायत के वार्ड, सरपंच ग्राम पंचायत के पद हेतु अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़े वर्ग तथा इन सभी वर्गों में महिलाओं के लिये आरक्षण चक्रानुक्रम में लाट डालकर 25 मई को प्रातः 11 बजे से की जाएगी । लाट डालकर आरक्षण के लिए अधिकारियो को अधिकृत किया गया है।
उन्होनंें ने बताया कि मानपुर जनपद पंचायत सभागार मे होने वाले आरक्षण प्रक्रिया के लिए सिद्धार्थ पटेल अनुविभागीय अधिकारी मानपुर, करकेली जनपद पंचायत सभागार मे होने वाली आरक्षण प्रक्रिया के लिए सुश्री नेहा सोनी अनुविभागीय अधिकारी करकेली तथा पाली पंचायत सभागार मे होने वाली आरक्षण प्रक्रिया के लिए सुश्री नेहा सोनी को अधिकृत किया गया है तथा इनके सहयोग के लिए अन्य अधिकारियों की ड्युटी लगाई गई है। जो व्यक्ति लाट डालने के अवसर पर उपस्थित होना चाहते है, वे उपरोक्त निर्धारित स्थान, तिथि एवं समय में उपस्थित रह सकते है।