उमरिया (संवाद)। जिले के मानपुर इलाके के ग्राम डोड़का में पति पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी ने पति के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था, और विवाद इतना गहरा गया कि पत्नी अपना आपा खो बैठी, और पति रामस्वरित बैगा के ऊपर कुल्हाड़ी से वार कर दिया जिससे पति रामस्वरित गंभीर रूप से घायल हो गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम आदि कार्यवाही के लिए अस्पताल भेजा है और आगे की कार्यवाही जारी की है।
इधर नौरोजाबाद थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राज्यमार्ग 43 में ग्राम बरही के पास अनियंत्रित कार ने साईकल सवार वृद्ध को ठोकर मारी है,इस हादसे में घटना स्थल पर ही वृद्ध की मौत होने की खबर है।
घटना के संबंध में बताया गया कि हादसे के दौरान कार भी सड़क से दूर खाई में जा गिरी है,इस घटना में दुर्घटनाग्रस्त कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त बताई जा रही है।सूत्रों की माने तो मृत वृद्ध मानपुर क्षेत्र का है,ग्राम बरही अपनी बेटी के ससुराल आया था,देर रात साईकल से अन्यत्र जा रहा था,तभी हादसे का शिकार हुआ और उसकी मृत्यु हो गई,बताया जाता है कि वृद्ध की मौत के बाद नाराज़ ग्रामीणों ने देर तक हाइवे पर हंगामा मचाया,और शव को घटना स्थल से पृथक न करने की जिद पर अड़े थे,हालांकि बाद में पुलिस की मदद से बाधित मार्ग को आवागमन के लिए सुगम किया गया है।इस दर्दनाक हादसे ने फिर एक बार हाइवे को लाल किया है।वही इस भीषण सड़क हादसे ने बेटी के पिता को भी हमेशा के लिए बेटी से दूर कर दिया है।
इस हादसे के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और घटना स्थल पर ग्रामीणों ने देर रात हादसे को लेकर विरोध भी जताया है।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाइश दी और पीएम आदि की कार्यवाही के लिए शव को घटना स्थल से अपने कब्जे में लेकर सुरक्षित जिला अस्पताल आई है।
इस हादसे में मृतक प्यारे लाल पिता रामधनी महोबिया है। जो अपनी बेटी के ससुराल ग्राम बरही आया हुआ था। घटना से पूर्व किसी काम से साईकल लेकर अन्यत्र जा रहा था,तभी हाइवे से गुजर रही अनियंत्रित कार क्रमांक एमपी 20 सीजी 8786 की ठोकर में उसकी मौत हो गई।