मोदी जी के नेतृत्व में हमारा भारत सशक्त समृद्ध और गौरवशाली बना है: विधायक मनीषा सिंह

Editor in cheif
4 Min Read
माननीय प्रधानमंत्री के 8 वर्ष के कार्यकाल की पूर्णता पर         भाजपा ने की पत्रकार वार्ता
उमरिया (संवाद)। प्रदेश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सफलतम 8 वर्ष के कार्यकाल की पूर्णता के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला उमरिया द्वारा प्रदेश मंत्री एवं जैतपुर विधायक श्रीमती मनीषा सिंह वा भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे की उपस्थिति में पत्रकार वार्ता कर केंद्र सरकार की उपलब्धि और योजनाओं के कार्यक्रम को आमजन तक पहुंचाया गयाl
प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए विधायक श्रीमती मनीषा सिंह ने बताया कि आम व्यक्ति को स्थिर सरकार देते हुए किसानों को उचित पारिश्रमिक युवाओं को रोजगार देश की आंतरिक और बाह्य सुरक्षा में  सशक्तता वैश्विक स्तर पर भारत को गौरवान्वित करने का काम हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कर रहे हैंl आज भारत की युवा तरुणाई मातृशक्ति सभी मोदी जी के कामों के कायल हैंl वैश्विक स्तर पर जिस प्रकार से करोना रूपी महामारी का मुकाबला भारत ने किया निश्चित ही वह प्रेरणास्पद हैl भारत में उद्योग धंधे और निर्माण कार्यों की तीव्रता भारत की पूंजी निर्माण की दर प्रति व्यक्ति आय की दर में जिस प्रकार का इजाफा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल में हुआ है वह अपने आप में भारत के विकास  के मापदंड को तय करता हैl आज हमारा भारत वैश्विक स्तर पर सशक्त तटस्थ और समृद्ध हैl हिंदुओं की आस्था भगवान श्री राम के मंदिर का निर्माण काशी कॉरिडोर का निर्माण ट्रिपल तलाक धारा 370 जैसे ऐतिहासिक फैसले माननीय मोदी जी द्वारा लिए गएl भारत का हर  नागरिक आज मोदी जी की बेबाकी और उनकी कार्यपद्धती की प्रशंसा कर रहा हैl कृषि के क्षेत्र में भारत विकास के नित नए आयाम छू रहा है l आज हमारा भारत सैनिक क्षमता के आधार पर सशक्त और समृद्ध बन रहा हैl सभी क्षेत्रों में भारत की क्षमता का प्रसार हो रहा हैl भारत की प्रतिबद्धता आज पूरा विश्व स्वीकार कर रहा हैl आज हमारे पड़ोसी देशों के संबंध भी मधुर हो रहे हैंlनिश्चित ही माननीय प्रधानमंत्री जी के 8 वर्ष के कार्यकाल की पूर्णता पर भारत ने बुलंदियों के आसमान को छुआ हैl
आज भारत का गौरव परम वैभव शिखर की ओर अग्रसर हो रहा हैl आज का भारत आध्यात्मिकता आर्थिक निर्माण और शांति का परिचायक बन गया हैl भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे ने बताया कि मोदी जी की कार्यक्षमता और कार्यकुशलता का परिणाम है कि विश्व के अनेक देश आज भारत से सलाह लेकर अपनी आर्थिक नीति तय करते हैंl आज का भारत सलाह लेने वाला नहीं वरन सलाह देने वाला दिशा दिखाने वाला विश्व गुरु की राह पर अग्रसर होने वाला भारत बन गया हैl वैश्विक स्तर पर मोदी जी की छवि अग्रणी पंक्ति पर हैंl निश्चित ही यह हमारे लिए गौरव का विषय है l
प्रेस कॉन्फ्रेंस को भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय, भाजपा नेता शंभूलाल खट्टर,दीपक छतवानी ने भी संबोधित किया।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *