New exploits are coming to the fore in the Pradhan Mantri Awas Yojana in the district. If the housing is not approved without paying money, then the slogan of give money and take housing is being raised loudly in the entire district. At the same time, now a new and strange case has come to the fore in the district. In which the PM residence of Dallu Kol, resident of village Jarha of Karli district was approved. At the same time, the PM residence of another person Dukhi Ram Kol was also approved nearby. Since Dallu used to be old and sick, Dukh Ram had to visit his house. Due to which Dukhi Ram kol on withdrawing the installment of PM’s house from his account after meeting Panchayat Secretary and Employment Assistant in the name of getting him treated. Whereas his voice was not made anywhere and the entire amount was withdrawn.
उमरिया (संवाद)। जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना में नित नए कारनामे सामने आ रहे हैं। कहीं बिना पैसे दिए आवास स्वीकृत नहीं होता तो कहीं पैसे दो और आवास लो का नारा पूरे जिले में सिर चढ़कर बोल रहा है। वहीं जिले में अब एक नया और अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जिसमें करकेली जनपद के ग्राम जरहा निवासी डल्लू कोल का पीएम आवास स्वीकृत हुआ। वहीं पास में ही एक अन्य व्यक्ति दुखीराम कोल का भी पीएम आवास स्वीकृत हुआ था। चूंकि डल्लू वृद्ध और बीमार रहता था, वही दुखीराम का उसके घर आना-जाना था। जिसके चलते दुखीराम उसके इलाज कराने के नाम पर पंचायत के सचिव व रोजगार सहायक से मिलकर उसके खाते से पीएम आवास की किस्त निकालते रहे। जबकि उसका आवाज कहीं नहीं बना और पूरी राशि निकाल ली गई।
(मृत डल्लू कोल की झोपड़ी)
डल्लू कोल के परिवार की श्रीमती प्रेमिया और केश कली बताती हैं कि डल्लू रिश्ते में उनके बाबा लगते है। जो कि अब मृत हो चुके हैं। मृत होने से पहले उनका प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुआ था।
