A sensational case has come to the fore in the district by declaring an old woman dead and preparing a fake document of her land and alleging that she has been falsely transferred. In which the police has registered a crime against the family members involved in the conspiracy including Patwari, Sarpanch and investigation is being done in the police station Naurozabad.
उमरिया (संवाद)। जिले में वृद्ध महिला को मृत घोषित कर उनकी भूमि का फर्जी दस्तावेज तैयार करने और फर्जी नामांतरण के आरोप का सनसनी खेज मामला सामने आया है। जिसमे पटवारी,सरपंच सहित षड्यंत्र में शामिल परिजनों के खिलाफ पुलिस ने थाना नौरोजाबाद में अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच की जा रही है।
इस संबंध में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक जिला उमरिया श्री प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा बुजुर्गो/ वरिष्ठ नागरिक (सीनियर सिटीजन) की आवश्यक मदद एवं शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देश के तारतम्य में नोरोजाबाद थाना अंतर्गत सुक्खो बाई पति स्व. श्री रिटई सिंह उम्र 64 साल निवासी ग्राम धमनी थाना नौरोजाबाद द्वारा थाना में एक लिखित रिपोर्ट किया गया कि उसके पति की मृत्यु करीब 10-12 साल पहले हो गई है, आवेदिका के पति एवं उनके भाईयों की जमीन कुल रकवा 39 एकड़ 35 डिसमिल ग्राम धमनी में है ।
राजस्व रिकार्ड में सम्पूर्ण जमीन हेतु सभी लोगों के नाम दर्ज था, पति की मृत्यु होने पर पति की जगह आवेदिका का नाम राजस्व रिकार्ड में दर्ज था, परंतु वर्ष 2013 में पटवारी के प्रतिवेदन के आधार पर आवेदिका को मृत घोषित कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर करन सिंह एवं कुंवर सिंह द्वारा जमीन अपने नाम कर, जमीन पर कब्जा कर लिया गया । आवेदिका की रिपोर्ट पर गंभीरता से कार्यवाही करते हुये आरोपी कुंवर सिंह पिता मन्ना सिंह, करन सिंह पिता पीतम्बर सिंह दोनों निवासी ग्राम धमनी व तत्कालीन हल्का पटवारी ग्राम धमनी थाना नौरोजाबाद के विरुद्ध थाना नौरोजाबाद में अपराध क्रमांक 167/2022 धारा 420, 467, 468, 120B ता.हि. का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना की जा रही है ।
इस दौरान विवेचना मामले के आरोपीगणों को शीघ्र गिरफ्तार किया जावेगा तथा मामले में अन्य दोषी पाये जाने पर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी । वरिष्ठ नागरिक (सीनियर सिटीजन) की सुरक्षा व बेहतर जीवन यापन के लिये उमरिया पुलिस शिकायत / समस्याओं को निराकरण हेतु हमेशा तत्पर रहेगी ।