मिशन नगरोदय के तहत मुख्यमंत्री ने 21 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्य एवं हितलाभ वितरण की दी सौगात

Editor in cheif
4 Min Read
66 लाख छात्र छात्राओं को मूंग दाल वितरण कार्य क्रम का          किया शुभारंभ
●  प्रभारी मंत्री ने जिला मुख्यालय में विकास कार्यों एवं हितलाभ       किया वितरण
उमरिया (संवाद)। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों के विकास के साथ ही चहुंमुखी विकास के लिए कार्य कर रही है, ग्रामीण क्षेत्रों में शहरों जैसी सुविधाएं तथा शहरी क्षेत्रों में महानगरों जैसी सुविधाएं देने के कार्य किये जा रहे हैं, उक्त आशय के विचार प्रदेश शासन के आयुष राज्य मंत्री  स्वतंत्र प्रभार एवं जल संसाधन विभाग  एवं उमरिया जिले के प्रभारी मंत्री राम किशोर कांवरे नानो ने जिला मुख्यालय उमरिया के सामुदायिक भवन में आयोजित नगरोदय मिशन के शुभारंभ के अवसर पर व्यक्त किये। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने कन्या पूजन कर किया. इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने   11 करोड़ 75  लाख रुपये की लागत वाले  कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया तथा विभिन्न योजनाओं के  362 हितग्राहियों को 4 करोड़ 64 लाख रूपये का हितलाभ वितरित किया गया। साथ ही 10 विद्यार्थियों को मूंग दाल के किट वितरित किये, कार्यक्रम की अध्यक्षता बाँधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह ने की। इस अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव,  सीईओ जिला पंचायत इला  तिवारी, जिला पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह सैयाम, विष्णु भारती, धनुष धारी सिंह, राकेश शर्मा , अरविंद बंसल, शंभू खट्टर, दीपक छत्तवानी ,राजेन्द्र कोल, ज्ञानेंद्र सिंह, विनय मिश्रा सुमित गौतम, पिन्टू गौतम, राहुल गौतम, नीरज चंदानी, सुनील खटिक , पारस खटिक, पुष्पेंद्र सिंह, अमित सिंह, सुजीत भदौरिया, मनीष सिंह,  उमा महोबिया, आभा निगम, सविता सोंधिया, सुमित्रा विसवास आदि उपस्थित रहे।
प्रभारी मंत्री श्री राम किशोर कांवरे ने कहा कि उमरिया नगर विकास की ओर अग्रसर है. पात्र हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल रहा है. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मार्ग दर्शन में गरीबों के लिए योजनायें बनाई जाती है तथा क्रियान्वित की जा रही है, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी के कार्यों को याद करते हुए प्रधानमंत्री सड़क योजना, सस्ते दर पर गरीबों को अनाज, देश की आतंरिक सुरक्षा हेतु पोखरण परमाणु परीक्षण किया, परिवार के सदस्य का देहांत होने पर विपत्ति काल में संबल योजना के तहत मदद की पहल की जा रही है। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत गरीब परिवारों के बुजुर्गों की आखिरी इच्छा पूरा करने के लिए शुरू की गई। नगर विकास के कार्य लगातार जारी रहेंगे, रोड, नाली, कालोनी एवं व्यवसाय के अवसर एवं नागरिक सुविधाएं मिलेगी, आपने स्वच्छता अभियान में सहयोग करने तथा महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु आजीविका मिशन के माध्यम से अवसर दिये जा रहे हैं। रोजगार मेले हर माह आयोजित कर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है, स्व निधि योजना से गरीब व्यापारियों के लिए बनाकर लाभान्वित किया गया, भोपाल में आयोजित मिशन नगरोदय अभियान का सजीव प्रसारण जिले के उमरिया, नौरोजाबाद, पाली, चंदिया एवं मानपुर में देखा एवं सुना गया।
बाँधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह ने कहा कि सरकार जन अपेक्षाओं में खरी उतरी है।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई में उमरिया नगर एवं जिले का तेजी से विकास हो रहा है। योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को मिल रहा है, संबल योजना, मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वामित्व योजना आदि का लाभ आमजन को मिल रहा है।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि शहरी क्षेत्र में संचालित विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है, कोरोना संकट के वावजूद जन अपेक्षाओं को सरकार पूरा कर रही है, कुपोषण से बच्चों को बचाने के लिए मूंग दाल का भी वितरण किया जा रहा है
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *