मामा तुम धोखेबाज हो,वादा करके भूल जाते हो, सीएम शिवराज के लिए फिल्म साजन चले ससुराल की तर्ज पर गीत

0
913
शहडोल (संवाद) । बॉलीवुड फिल्म साजन चले ससुराल का यह फेमस गीत के तर्ज पर मामा तुम तो धोखे बाज हो वादा करके भूल जाते हो, आजकल हर गली हर चौराहों में यह गीत गूंज रहा है। अभी तो स्व सहायता समूह की सैकड़ों महिलाएं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के लिए गाया जा रहा है। इसके पहले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और महिला स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा गाया जा चुका है।
बता दें कि वर्ष 2023 मध्यप्रदेश  विधानसभा का चुनावी वर्ष है।ऐसे में जहां सरकार के द्वारा विभिन्न पुरानी मांगों को पूरा किया जा रहा है। वही जिनकी मांग पूरी नहीं हुई है या प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के द्वारा वादा करने के बाद भी पूरे नहीं हुए हैं। उन्हीं मांगों और वादों को दोहराते हुए स्व सहायता समूह की सैकड़ों महिलाएं शहडोल जिले के बुढार के प्रमुख मार्ग और चौराहों में गा रही हैं उनके द्वारा फिल्म साजन चले ससुराल का मशहूर गीत की तर्ज पर गा रही है कि मामा तुम धोखेबाज हो वादा करके भूल जाते हो, जो रूठ जाएंगे तो हाथ मलोगे के एक सुर के साथ  बुढार ब्लाक की लगभग 450 स्व सहायता समूह एवम रसोइया महिलाओं ने अपनी मांगो को लेकर  कों लेकर बुढार जनपद में अनूठा  विरोध कर मुख्यमंत्री के नाम बुढार सीईओ को ज्ञापन सौपा है। इसके साथ ही चेतवनी दी है कि यदि उनकी मांग पूरी नही हुई तो वह है इस बार पलटी मार देंगे। जिससे मामा का राज मामा तक ही सीमित रह जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here