हीरा विश्वकर्मा, कटनी (संवाद)। अब तक शिक्षा के अधिकार से वंचित दो मासूम बच्चों को तत्काल शाला एवं आंगनबाड़ी मे प्रवेश दिलाने के निर्देश कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा सोमवार की शाम दिये गए। उल्लेखनीय है कि जमीन विवाद संबंधी एक शिकायत के मामले मे दोनो बच्चे अपने मामा के साथ जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे। जहां कलेक्टर श्री प्रसाद ने उनसे बातचीत कर उनके स्कूल जाने के संबंध मे जानकारी ली।
नया गांव एन.के.जे निवासी अनिल गोड़ जमीन विवाद संबंधी एक शिकायत लेकर सोमवार की शाम कलेक्टर कार्यालय पहुंचा था । जहां उसके साथ उसका भांजा कृष्णा पांच वर्ष व भांजी राखी 2 वर्ष भी थी। कलेक्टर द्वारा शिकायत सुनने के बाद जब कृष्णा व राखी से स्कूल व आंगनबाड़ी जाने के संबंध में पूछा गया तो दोनो बच्चों ने बताया कि वे स्कूल व आंगनबाड़ी जाना चाहते है। लेकिन अब तक उनका एडमीशन नहीं हुआ है। जिसपर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा तत्काल संबंधित अधिकारियों को कृष्णा का स्कूल एवं राखी को आंगनबाड़ी में प्रवेश दिलाने के निर्देश दिए गए। दोनो ही बच्चे माता व पिता द्वारा त्यागे जाने के बाद अपने मामा के साथ रह रहे है।