उमरिया (संवाद)। जिले के कोतवाली थानांतर्गत महरोई के पास उमरार नहर पुल में मामा के घर मोटरसाइकिल से ददरी जा रहे 3 युवक दुर्घटना के शिकार हो गए जिसमे 2 युवक की मौत घटना स्थल पर हो गई है।वहीं एक अन्य घायल बताया जा रहा है।
इसके बाद उस घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई।
घटना के सबंध में मिली जानकारी के अनुसार आज जिले के पाली (दुब्बार) निवासी 3 युवक मोटरसाइकिल से अपने मामा के घर ददरी आये थे। जो महरोई के पास उमरार नहर के पुल में अचानक दुर्घटना के शिकार हो गये जिसमें 2 युवकों शिवकरण बैगा और गोरेलाल बैगा की घटना स्थल पर मौत हो गई है।वहीं एक अन्य की हालत गंभीर है। जिसकी भी मौत इलाज के दौरान हॉस्पिटल में हो गई है। इस प्रकार उन तीनों की मौत इस हादसे में हो गई है।

घटना के संबंध में बताया गया कि दुर्घटनाग्रस्त हुए युवकों की मोटरसाइकिल की तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित हो गई जिससे मोटरसाइकिल सीधे पुल से जा टकराई और फिर पुल से सीधे नीचे जा गिरी है।मोटरसाइकिल की टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि 2 युवकों शिवकरण बैगा और गोरेलाल बैगा की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। वही मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए।

घटना की जानकारी के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।ग्रामीणों की मदद से घायल को जिला चिकित्सालय भेजा गया जिसके बाद मृत युवकों के शव को पीएम आदि की कार्यवाही के लिए लाया जा रहा है।
केके मिश्रा के द्वारा