On the instructions of Chief Minister Shivraj Singh Chouhan, Madhya Pradesh government, the land of the government is being liberated by breaking the back of the mafia, removing their illegal occupation and construction.
माफियाओं और अपराधियों पर लगातार कहर ढा रहा मामा शिवराज का बुलडोजर

In order to crack down on the mafia and criminals in the district, the bulldozer of uncle Shivraj Singh Chauhan is causing havoc, destroying his illegal houses and the possession of illegally occupied mafia.
On the instructions of Chief Minister Shivraj Singh Chouhan, Madhya Pradesh government, the land of the government is being liberated by breaking the back of the mafia, removing their illegal occupation and construction.
On the instructions of Chief Minister Shivraj Singh Chouhan, Madhya Pradesh government, the land of the government is being liberated by breaking the back of the mafia, removing their illegal occupation and construction.
उमरिया (संवाद)। जिले में माफियाओं और अपराधियों पर नकेल कसने मामा शिवराज सिंह चौहान का बुलडोजर लगातार कहर बनकर उनके अवैध मकानों व अवैध रूप से कब्जा किए माफियाओं के कब्जे को धराशाई किया जा रहा है।
मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर पूरे मध्यप्रदेश में माफियाओं की कमर तोड़ने उनके अवैध रूप से किए गए कब्जे और निर्माण को हटाकर शासन की जमीनों को मुक्त कराया जा रहा है।
इसी के मद्देनजर उमरिया जिले में जिले के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले में अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण कर चुके भू माफियाओं पर कार्यवाही की है। वहीं अपराधियों के घरों को चिन्हित कर अतिक्रमण हटाया जा रहा है।
बीते 2 दिनों में जिले के जिला मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन के पास सागर पेशा इलाके में खसरा नंबर 14710 रकबा 0.6 5 2 जो शासकीय नजूल भूमि है के अंश भाग रकबा 340 वर्ग फुट पर अतिक्रमण कर्ता जाफर खान पिता सरदार खान एवं अफसर खान पिता सरदार खान के विरुद्ध पारित बेदखली आदेश के निर्धारित समय में अतिक्रमण नहीं हटाने पर नजूल विभाग,नगर पालिका एवं पुलिस के द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर अतिक्रमण हटाया गया और भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। इसके अलावा nh-43 के किनारे बेशकीमती सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के निर्माण को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। जिसमें अतिक्रमण करता मुर्तजा अली के द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाकर 6 लाख की अनुमानित लागत की भूमि को खाली कराया गया है। इस पूरी कार्यवाही में तहसीलदार करकेली ने बताया कि मुर्तजा अली के द्वारा लाखों की शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त कर लगभग 6 लाख की भूमि मुक्त कराई गई है।
बता दें कि सागर पेशा निवासी जाफर खान के ऊपर एक युवती को बहला-फुसलाकर दुष्कर्म किए जाने की शिकायत भी कोतवाली पुलिस में दर्ज कराई गई थी। जिसमें कोतवाली पुलिस ने बलात्कार सहित अन्य धाराओं पर मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को हिरासत में लेकर जेल भेजा गया है।
Leave a comment