मानपुर में 13 जुलाई को 14,970 मतदाता करेंगे अपने मतों का प्रयोग, इधर शांतिपूर्ण मतदान कराने पुलिस ने कसी कमर

Editor in cheif
2 Min Read
उमरिया/मानपुर (संवाद)। नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर दूसरे चरण 13 जुलाई को मानपुर नगर परिषद का मतदान सम्पन्न कराया जाएगा।इसके लिए नगर परिषद अंतर्गत निर्धारित 15 वार्डों में 14,970 मतदाता ईवीएम मशीन के माध्यम से मतदान करेंगे। मतदाताओं में 7612 पुरुष है तो 7358 महिला मतदाता शामिल है।
मतदान सम्पन्न कराने के लिए 15 वार्डों के लिए 22 पोलिंग बूथ बनाये गए है। जिनमें 5 बूथ संवेदनशील है। जहां प्रशासन के द्वारा सुरक्षा और शांतिपूर्ण मतदान के लिहाज से व्यवस्था चाक चौबंद की गई है।
दूसरे चरण का मतदान सम्पन्न कराने जिला निर्वाचन अधिकारी ने आईटीआई भवन मानपुर से मतदान दल को रवाना कर मतदान स्थल तक सकुशल पहुंचा दिया गया है जहां 13 जुलाई को प्रातः 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान कराया जाएगा।
इधर नगर परिषद चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न कराने हेतु एडीजी डी सी सागर के उपस्थित में मानपुर थाना से नगर के मुख्य मार्ग राघव ढावा, कान्हा किराना के पास से मेन मार्केट होते हुए हनुमान मन्दिर तक फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च में मुख्यरूप से एडीजी डी सी सागर, पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा, एडीसनल एसपी प्रतिपाल सिंह,एस डी ओ पी रविशंकर पाण्डेय एवं भारती जाट,मानपुर टी आई वर्षा पटेल, एस आई भुपेन्द्र पंथ,राजेन्द्र तिवारी,अजय त्रिपाठी, रामबकस कोल, रामसिंह,ओमप्रकाश भवेदी, आदि पुलिस स्टाप के द्वारा मानपुर नगरीय क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया।
पुलिस फ्लैग मार्च का उद्देश्य मतदान क्षेत्रों में सघनता पूर्वक पैदल भ्रमण कर असामाजिक और आपराधिक तत्वों एवं शांति भंग करने वाले व्यक्तियों की गतिविधियों पर नजर रखना एवं जनता में भयमुक्त होकर मतदान करना और कानून व्यवस्था को बनाए रखने का रहा है।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *