मानपुर क्षेत्र में पंचायत चुनाव सम्पन्न कराने मतदान दल रवाना, मतदान दलों को आई टी आई मानपुर से किया गया सामग्री का वितरण

Editor in cheif
3 Min Read
कलेक्टर एवं एसडीएम मानपुर की देखरेख में किया गया सामग्री वितरण
उमरिया (संवाद)। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशन में उमरिया जिले में द्वितीय चरण में मानपुर जनपद पंचायत में पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य तथा जिला पंचायत सदस्य के लिए एक जलाई को संपन्न होने वाले मतदान हेतु आई टी आई मानपुर से मतदान दलों को सामग्री का वितरण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव तथा एस डी एम मानपुर सिद्धार्थ पटेल की देखरेख में किया गया, सामग्री वितरण स्थल में जोनवार विभिन्न कक्षों में सामग्री एक दिन पूर्व जमा दी गयी थी, मतदान दल निर्धारित कक्षों में सामग्री प्राप्त कर मिलान करने के पश्चात निर्धारित रूट की बसों तथा वाहनों से रवाना हुए, पथ प्रदर्शक  उन्हें मतदान केंद्रों तक पहुंचाया जा रहा था, मध्याह्न 12 बजे तक सामग्री वितरण का कार्य पूरा हो चुका था, तथा दलों का रवाना होना शुरू हो गया था।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सभी कक्षों में पहुंचकर मतदान दलों तथा जोनल अधिकारियों से भेंट की, उन्होंने सभी मतदान दलों को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं सुचिता पूर्ण तरीके से निर्वाचन संपन्न कराने की शुभकामनाएं दीं, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि निष्पक्ष निर्वाचन संपन्न कराने के लिए सुरक्षा सहित सभी पुख्ता व्यवस्थायें की गई है, हर परिस्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल को प्रशिक्षित किया गया है, आपने बताया कि मानपुर जनपद में 279 मतदान केंद्रों में मतदान सपन्न होगा।
 मानपुर में बनाये गए वितरण  केंद्र की व्यवस्थाओं की मतदान दल ने सराहना की, मतदान दल सदस्य शैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि मतदान सामग्री प्राप्त करने में किसी तरह की समस्या नहीं हुई, जिसके लिए जिला प्रशासन धन्यवाद का पात्र है, मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा तथा पुलिस कक्ष के माध्यम से दलों को लगातार मार्ग दर्शन दिया जा रहा था,। बीमार दल के सदस्यों की डियुटी स्वयं जिला निर्वाचन अधिकारी काट रहे थे, इसके लिए मतदान गठन प्रभारी आशीष श्रीवास्तव तथा उनका दल तैनात था, मतदान दलों को फ्यूल एवं वाहन व्यवस्था प्रभारी फरहद जहां खान स्वयं तत्पर थी, व्यवस्था को अंतिम रूप देने में तहसील दार विराट, भीमसेन पटेल, व्रंदेश पाण्डेय, संध्या रावत, दशरथ सिंह, चन्द्र शेखर मिश्रा, राजेश पारस लगे हुए थे।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *