मानपुर के शिवकुमार गुप्ता सड़क पर बेलनकार दन्ड यात्रा से पहुंचेंगे शारदा मंदिर मैहर,कठिन तप का जीता जागता उदाहरण

0
364
उमरिया/मानपुर (संवाद)। जिले के मानपुर में कठिन तपस्या का जीता जागता उदाहरण देखने को मिला है।जिसमे देवी भक्त के द्वारा सैकड़ो किलोमीटर तक बेलनाकार दण्ड यात्रा कर प्रसिद्ध माता शारदा मंदिर मैहर पहुंचेंगे जहां मां शारदा का दर्शन और पूजा अर्चना कर वापस लौटेंगे।
जानकारी के मुताबिक उमरिया जिले के मानपुर निवासी देवी भक्त शिव कुमार गुप्ता के द्वारा देवी माता मैहर वाली मां शारदा के दर्शन हेतु बेलनकार दन्ड यात्रा आज सुबह 8 बजे अपने घर से प्रारम्भ कर स्थानीय मढिया मन्दिर में पूजा अर्चना कर पुरानी बाजार, काली मन्दिर में परिक्रमा कर मैहर के लिए यात्रा प्रारम्भ कर चुके है। भक्त शिव कुमार गुप्ता के द्वारा बताया गया कि यह बेलनकार दंड यात्रा मानपुर से प्रारंभ होकर ताला, मोड़ पतौर,मझौली, पनपथा, चिल्हारी, अमरपुर,बरही, बदेरा, भदनपुर होते हुए मैहर जाना चाहते हैं। 
मानपुर से पनपथा तक सिंगल सड़क मार्ग है बेलनकार दंड यात्रा करते समय रास्ते के जंगल में ही विभिन्न स्थानों में विश्राम हेतु पेड़ के नीचे रुकना पड़ेगा जंगल मे रुकने से किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो इस हेतु भक्त शिव कुमार के द्वारा फॉरेस्ट विभाग वन मण्डल अधिकारी मानपुर से दो सुरक्षा प्रहरी उपलब्ध कराने हेतु मांग मांग किया गया था। लेकिन अभी तक फारेस्ट उप मण्डल अधिकारी मानपुर के द्वारा किसी प्रकार के सुरक्षा बल उपलब्ध नही करवाया गया है। वहीं देवी भक्त शिव कुमार गुप्ता के द्वारा आज सुबह बैंड बाजा के साथ अपनी यात्रा प्रारंभ कर दी गई है। 
भक्त शिवकुमार गुप्ता के साथ मानपुर नगर की जनता साथ में चल रही है और भक्त शिव कुमार गुप्ता को नारियल भेंट करते हुए आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। गौरतलब है कि तपस्या का ऐसा कठिन तप इसके पहले न तो मानपुर में देखने को मिला है और न ही सम्पूर्ण उमरिया जिले में देखने को मिला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here