उमरिया/मानपुर (संवाद)।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर द्वितीय चरण में जनपद पंचायत मानपुर के अंतर्गत चुनाव संपन्न कराया गया। जिसमें जिला पंचायत के सदस्य का चुनाव लड़ रहे मानपुर के दिग्गज नेता राम किशोर चतुर्वेदी की पत्नी श्रीमती राधा देवी को करारी हार का सामना करना पड़ा है।
जानकारी के मुताबिक मानपुर जनपद क्षेत्र का चुनाव द्वितीय चरण 1 जुलाई को संपन्न कराया गया, जिसमें जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 3 जोकि अनारक्षित महिला वर्ग के लिए आरक्षित था, इस वार्ड से कांग्रेस पार्टी और मानपुर क्षेत्र के दिग्गज नेता राम किशोर चतुर्वेदी की पत्नी श्रीमती राधा देवी चतुर्वेदी चुनाव लड़ रही थी, जिसको लेकर पूरे क्षेत्र की निगाहें उनके चुनाव पर टिकी हुई थी। द्वितीय चरण के मतदान 1 जुलाई को सम्पन्न कराया गया और इसी के तुरंत बाद मतगणना का भी कार्य शुरू हुआ।
शुरुआती दौर के रुझान में श्रीमती राधा देवी चतुर्वेदी और उनके निकटतम प्रतिद्वंदी बालक दास पटेल की बहू अनुजा/वीरेंद्र पटेल के बीच कांटे की टक्कर रही है। लेकिन अंततः राधा देवी पति राम किशोर चतुर्वेदी को इस चुनाव में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा और अनुजा/वीरेंद्र पटेल ने शानदार जीत हासिल की है।
इसके अलावा जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 2 से श्रीमती सावित्री/मौजी लाल चौधरी ने अपनी जीत सुनिश्चित की है। वहीं वार्ड क्रमांक 1 से ओम नारायण अनु सिंह ने चुनाव जीता है। इसके अलावा वार्ड क्रमांक 4 से सावित्री सिंह ने शानदार जीत हासिल की है।