मां ज्वाला धाम उचेहरा में उमड़ा जन सैलाब,पूरे भक्ति भाव से हुआ जवारा बिसर्जन

Editor in cheif
2 Min Read
उमरिया (संवाद)। जिले के नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन से 4 किलोमीटर दूर एनएच 43 पठारी रेलवे फाटक के नजदीक स्थित   शक्तिपीठ  ज्वाला माता मंदिर उचेहरा धाम मे नौ दिनों तक पूजा अर्चना उपासना के बाद आज 10 वे दिन मंदिर में स्थापित जवारा कलशों का विशाल जुलूस मंगलवार 12 अप्रैल को मंदिर परिसर से निकाला गया। लगभग 5 हजार से अधिक लोग अपने सिर पर जवारा लेकर जैसे ही उतरे, सड़कों पर विहंगम दृश्य उत्पन्न हो गया। जहां तक नजर जाती, हरियाली ही हरियाली दिखाई पड़ती थी। आगे-आगे ढोल-ताशे और मांदर की धुन पर कालिका नृत्य करते कलाकार और उनके सांथ थिरकते युवा बरबस ही हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे। इस असीमित श्रद्धा और भक्तिपूर्ण वातावरण को देखने लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। मंदिर प्रांगण से रवाना हुआ जवारा जुलूस मां के जयकारों के सांथ पावन घोड़छत्र नदी के तट पर पहुंचा, जहां विधि-विधान पूर्वक कलशों का विसर्जन किया गया।
बता दे कि मां ज्वाला धाम उचेहरा में रामनवमी के 2 दिन बाद जवारा विसर्जन किया जाता है।इसी हिसाब से नवरात्रि की बैठकी भी 2 बाद की जाती है।

रात्रि मे देवी जागरण और भजन का आयोजन
मंदिर प्रबंध समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि जवारा विसर्जन के बाद रात मे प्रांगण मे जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिसमे क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि उचेहरा मे बिराजी मां ज्वाला की ममता और शक्ति पूरे देश मे विख्यात है। मान्यता है कि यहां आये हर भक्त की मुराद मातेश्वरी अवश्य पूर्ण करती है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *