महुआ के पेड़ के नीचे बैठ कर रही थी धान की तकवारी, अचानक डाल टूटने से दबकर मां और मासूम बेटे की दुखद मौत

Contents
कटनी (संवाद)। जिले के रीठी थाना क्षेत्र के सलैया चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम लालपुरा में महुआ के पेढ की एक बड़ी डाल टूटने से मां और बेटे की दुखद मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने फौरन पेड़ की डाल को हटाकर दोनों को बाहर निकाला लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।दरअसल मृतक महिला सवितिया बाई उम्र 22 वर्ष अपने मासूम पुत्र दीपक को लेकर रोज की तरह अपनी धान की तकाई करने खेत गई थी। इस दौरान वह अपने बेटे के साथ एक बड़ा सा महुआ के पेड़ के नीचे आराम कर रहे थे, तभी अचानक महुआ के पेड़ की मोटी डाल टूटकर मां और बेटे के ऊपर गिर गई।जिसमे दबकर मां और बेटे की मौत हो गई है। ग्रामीणों को सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंच गए और फौरन टूटे हुए पेड़ को हटाने लगे जब तक ग्रामीण मां और बेटे को निकाल पाते तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है।
Leave a comment