महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी से घिरे महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री,महिला आयोग में हुई शिकायत,कार्यवाही की मांग

Contents
नोएडा (संवाद)। प्रसिद्ध बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के द्वारा महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक बयान मामले में देते नजर आ रहे हैं। कुछ महिला संगठन की महिलाएं और सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा उनके बयान पर आपत्ति जताते हुए उनके खिलाफ महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है। उनका आरोप है कि कुंवारी महिलाओं को खाली प्लाट कहना आपत्तिजनक है। सामाजिक कार्यकर्ता ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।पूरे देश और विदेश में ख्याति और प्रसिद्धि प्राप्त महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के लाखों करोड़ों की संख्या में भक्त हैं। वह जगह जगह कथा के आयोजन में पहुंचते हैं इसके अलावा उनके हिंदूवादी अभियान से ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ते जा रहे हैं हाल ही में दिल्ली के नोएडा में वह एक कथा कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे। जहां उन्होंने महिलाओं के बारे में टिप्पणी की है उनके इस बयान से महिलाओं में खासा नाराजगी है और उनका यह बयान सुर्ख़ियो में भी रहा है।वायरल वीडियो में उनके द्वारा महिलाओं को खाली प्लाट कहां गया है बीते दिनों वह दिल्ली के नोएडा में कथा के दौरान महिलाओं पर टिप्पणी करते हुए बयान दिया था कि महिलाएं दो तरह की होती है। जिसमें एक वह शादीशुदा महिला होती है उसकी पहचान मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र देखकर की जाती है दूसरी कुंवारी होती है जिनके ना तो गले में मंगलसूत्र और ना ही मांग में सिंदूर होता है जिसे देखकर यह कहा जाता है कि अभी प्लाट खाली है। जिनके गले में मंगलसूत्र और मांग में सिंदूर है तो समझ लेना चाहिए कि इनकी रजिस्ट्री हो गई है। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की इसी बयान से महिला वर्ग नाराज है सामाजिक कार्यकर्ता नूतन सिंह ठाकुर के द्वारा इस संबंध में महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई है और उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
Leave a comment