नोएडा (संवाद)। प्रसिद्ध बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के द्वारा महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक बयान मामले में देते नजर आ रहे हैं। कुछ महिला संगठन की महिलाएं और सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा उनके बयान पर आपत्ति जताते हुए उनके खिलाफ महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है। उनका आरोप है कि कुंवारी महिलाओं को खाली प्लाट कहना आपत्तिजनक है। सामाजिक कार्यकर्ता ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।
