– उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों के लोग आज झोकेेगे पूरी ताकत।
– आज थम जाएगा मानपुर का चुनाव प्रचार 13 जुलाई को होगा मतदान।
उमरिया/मानपुर (संवाद)। नगरीय निकाय चुनाव के द्वितीय चरण 13 जुलाई को मानपुर नगर परिषद का चुनाव होना है। ऐसे में आज 11 जुलाई को शाम 5:00 बजे चुनाव आयोग के नियमानुसार 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार और चुनावी शोरगुल थम जाएगा। जिसके बाद 48 घंटे में उम्मीदवार शांतिपूर्ण तरीके से मतदाताओं के घर-घर जाकर जनसंपर्क कर सकते हैं।
आज शाम तक चुनाव प्रचार थमने के पहले नगर परिषद मानपुर के 15 वार्डों के विभिन्न प्रत्याशी और राजनीतिक दलों के नेता, कार्यकर्ता चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे। लगभग 20 दिनों से चल रहे चुनाव प्रचार में भाजपा के मुकाबले कांग्रेस कहीं भी दिखाई नहीं पड़ रही है। नगर परिषद के 4 वार्डो को छोड़कर बाकी 11 वार्डों का आकलन करें तो कांग्रेस, भाजपा के मुकाबले शून्यता की ओर दिखाई पड़ रही है। इससे तो भले निर्दलीय उम्मीदवार हैं जो मैदान में पूरी ताकत के साथ डटे हुए हैं, और उनकी स्थिति भी कांग्रेस से बेहतर बताई जा रही है लोगों के रुझान के अनुसार लगभग 5 से 6 वार्डों में भाजपा को निर्दलीय उम्मीदवार टक्कर दे रहे हैं। इनमें से 3 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव जीतने की स्थिति में भी दिखाई पड़ रहे हैं।
5 सीटों पर कांग्रेस, भाजपा को देगी टक्कर
नगर परिषद के 15 वार्डों में से महज 5 वार्डों में कांग्रेस भाजपा को टक्कर दे सकती है। बाकी के वार्डों में कांग्रेस का कहीं अता पता तक नहीं है। इसके अलावा वार्ड नंबर 3 में तो कांग्रेस अपना उम्मीदवार ही नहीं उतार सकी है। इस वार्ड से कांग्रेस ने जिसे अपना उम्मीदवार बनाया था और नामांकन भराया था वह अपात्र हो गया और उसका नामांकन निरस्त कर दिया गया है। नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 5 में कांग्रेस नेता रामकिशोर चतुर्वेदी की बहू श्रीमती पूनम/मुकेश चतुर्वेदी, वार्ड नंबर 6 से कांग्रेस के नेता ओपी द्विवेदी की पत्नी श्रीमती उर्वशी/ओपी द्विवेदी, वार्ड 9 से प्रियंका/अमर पयासी,वार्ड क्रमांक 11 से राहुल द्विवेदी और वार्ड नंबर 12 से शारदा प्रसाद गौतम की पत्नी श्रीमती पुष्पा गौतम चुनाव लड़ रहे हैं। इन वार्डो में भाजपा और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है। हालांकि मतदाताओं का रुझान किस और जाता है और किसकी जीत हो पाती है फिलहाल यह कह पाना संभव नहीं है।
3 वार्ड में निर्दलीयों के जीतने का अनुमान
नगर परिषद के चुनाव में 15 वार्डों में से 5 वार्डों में निर्दलीय उम्मीदवारों की स्थिति अच्छी बताई जा रही है। इनमें से तीन निर्दलीय उम्मीदवार के चुनाव जीतने के रुझान मिले हैं। नगर परिषद मानपुर में पहली बार हो रहे नगरीय निकाय के चुनाव में कई उम्मीदवारों को राजनीतिक दलों से टिकट नहीं मिलने से नाराजगी साफ दिखाई पड़ती हैं, और यही वजह है कि चुनाव लड़ रहे निर्दलीय उम्मीदवारों की स्थिति कुछ वार्डों में बेहतर बताई जा रही है। वहीं 5 सीटों पर भाजपा के साथ निर्दलीय उम्मीदवारों की सीधी टक्कर के आसार हैं।
भाजपा क्लीन स्वीप के मूड में
नगर परिषद मानपुर का चुनाव पूरे जिले के नगरीय निकायों के चुनाव के मुकाबले बड़ा ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसके पीछे का प्रमुख कारण यह कि मानपुर नगर परिषद विधानसभा क्षेत्र मानपुर की लोकप्रिय विधायक और मध्यप्रदेश शासन में मंत्री सुश्री मीना सिंह के क्षेत्र अंतर्गत आता है। इसके अलावा स्वयं मंत्री जी ने इस चुनाव की बागडोर अपने हाथों में ली है। उनके द्वारा लगातार पूरे 15 वार्डों में लोगों के घर घर पहुंचकर भाजपा के पक्ष में समर्थन देने और पूरे 15 वार्डो में भाजपा के उम्मीदवारों को जिताने की अपील की जा रही है।
चूंकि मंत्री मीना सिंह को पूरे मानपुर के लोग व्यक्तिगत रूप से जानते हैं, उनकी कार्यशैली और वे सभी लोगों में अपनेपन का भाव रखती हैं। इसके अलावा वे हर एक व्यक्ति से सीधा जुड़ाव व संपर्क रखती हैं, और यही वजह है कि मतदाता उनके साथ खड़ा दिखाई देता है। इस बार के नगर परिषद चुनाव में मंत्री सुश्री मीना सिंह क्लीन स्वीप करने में पूरी ताकत के साथ जुटी हुई हैं।
कौशल विश्वकर्मा,उमरिया 9893833342