उमरिया (संवाद)। जिले के मगरघरा गांव में अमृत सरोवर तालाब का गहरीकरण का शुभारंभ स्थानीय विधायक शिवनारायण सिंह ने विशाल जल यात्रा के साथ किया। विधायक शिवनारायण सिंह ने कहा पानी संग्रह का कार्य सरकार के प्राथमिकता में है हमे भी इसे श्रेष्ठ मानना चाहिए।
इस अवसर पर स्थानीय नागरिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता बाला सिंह तेकाम ने कहा कि हमे प्राकृतिक जल स्रोतों को सहेजने का कार्य करना चाहिए। यह काम प्रपोजल स्टीमेट से इतर पुरातन तौर तरीकों को देखना चाहिये जिसमे १६ वी १७ वी सदी की बौली कुंड झिरिया तालाब कुएं हो जिनका निर्माण खास तौर तरीके से किये जाते रहे। उनका पानी मीठा तरोताजा होता रहा है। उस समय के लोगों को खासकर ऐसे जानकार होते रहे जो अन्तःप्रवाही जल के संबंध में जानकारी रखते थे। वे जल संग्रह के लिये विशेष प्रकार के तल दिवाल बनाये जाते थे जिनमे पत्थर चूना गोंद का स्तेमाल होता था।
तेकाम ने बताया कि ठाकुर बाबा घाट मे दो बौली हैं मढीबाग क्षेत्र में मुडधोबा कपिलधारा जलदा ऐसे प्राकृतिक जल स्रोत है जंहा से अपने आप पानी निकलता है।सूखे और गर्मी के दिनों में पानी बहता रहता है । जंहा पर पानी रोकने और सहेजने की कोशिश होनी चाहिए जहां पर ना बरन मनुष्य को पशुपक्षियों जीव जन्तुओं को स्वच्छ और तरोताजा पानी मिल सकेगा। इस प्रस्ताव पर अमल करते हुये सी ई ओ सब्इंजीनियर पंचायत सचिव जनपद पंचायत करकेली ने मौके मे निरीक्षण किया और सहमति के साथ काम को आगे बढाने की बात कही। इस काम आगे बढाया जाता है तो अनोखा होगा।