मंत्री सुश्री मीना सिंह ने सुखदास, भोलगढ़ तथा इंदवार ग्रामों में आम जनता से की मुलाकात,इधर मंत्री मीना सिंह आदि रंग उत्सव में शामिल होने मण्डला रवाना

Editor in cheif
3 Min Read
उमरिया (संवाद)। प्रदेश शासन की जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह गत दिवस मानपुर जनपद पंचायत के दूरस्थ अंचल में आम जनता के दुख दर्द जानने हेतु अचानक सुखदास, भोलगढ़ तथा इंदवार ग्रामों का दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों के बीच बैठकर शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, पेंशन आदि की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना पुनः प्रारंभ कर दी गई है, जिसका पंजीयन किया जा रहा है। सामूहिक विवाह में भाग लेने वाले जोड़ों को 55 हजार रूपये का अनुदान राज्य शासन द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। जिसमें से 34 हजार रूपये की गृहस्थी की सामग्री, वर वधू के कपड़े तथा वधू केे आभूषण में खर्च किए जाएंगे। नव वर वधू को 11 हजार रूपये चेक या खाता में स्थानांतरित किए जाऐंगे । उन्होंने संबंधित ग्रामों में ग्रामीणों से विद्युत की उपलब्धता तथा पेयजल आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा संबंधित अधिकारियों को समस्यां के निराकरण के संबंध में निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान उन्होंने भागवत कथा मे भी सहभागिता निभाई तथा उमरिया जिला एवं प्रदेशवासियों को सुख चैन की कामना की।
मंत्री मीना सिंह आदिरंग उत्सव में शामिल होने मण्डला रवाना
 
 प्रदेश की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना ंिसंह ने करकेली विकासखण्ड के ग्राम बेलसरा का औचक निरीक्षण कर ग्रामीणा से रूबरू होकर उन्हें शासन द्वारा प्रदाय की जा रही विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के संबंध में चर्चा की। सुश्री सिंह ने सायं 5 बजे बेलसरा से जिला मण्डला के लिए प्रस्थान किया एवं स्थानीय कार्यक्रमों मे भाग लेने के पश्चात रात्रि विश्राम मण्डला में किया।
जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह 7 मई को प्रातः 10 बजे मण्डला मे आयोजित आदि उत्सव 2022 का शुभारंभ कार्यक्रम मे महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री तथा केन्द्रीय मंत्रीगणों के साथ स्थानीय कायक्रमों मे सम्मिलित होंगी। अपरान्ह 2.30 बजे कार्यक्रम के पश्चात जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगी। रात्रि 8 बजे जबलपुर से उमरिया के लिए प्रस्थान कर 11 बजे उमरिया पहंुचेंगी एवं स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात रात्रि विश्राम उमरिया में करेंगी।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *