मंत्री मीना सिंह ने मेरिट में आने वाले छात्रों का किया सम्मान,इधर नगरीय निकायों के ईवीएम से तो पंचायतो के चुनाव मतपत्रों से कराने के निर्देश

Editor in cheif
3 Min Read
उमरिया (संवाद)। जिले में 10 वीं और 12वी बोर्ड परीक्षा में मेरिट में आने वाले छात्रों का जन जातीय कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह ने बिरसिंहपुर पाली स्थित लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस में हायर सेकंडरी परीक्षा में 95फीसदी अंक लाने वाले छात्र का सम्मान करते हुए कहा कि शिक्षा से विकास के नये अवसर मिलते है। आपने सभी विद्यार्थियों को परिश्रम के साथ पढ़ाई कर परिवार समाज एवं देश के विकास में सहभागी बननें की समझाईश दी । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विद्यार्थियों की शिक्षा में आर्थिक बाधा नही आएं इसके लिए छात्रवृत्ति, शिष्यवृत्ति, उच्च तकनीकी , महाविद्यालयों में प्रवेश पर उनकी फीस राज्य सरकार द्वारा वहन की जा रही है।
पाली पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में शुभम विश्वकर्मा पिता संतोष विश्वकर्मा वार्ड नंबर 6 नगर पालिका परिषद पाली जोकि कक्षा 12वीं में जिले में 95 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने गुलदस्ता भेंट कर मुंह मीठा कराया एवं उन्हें शुभकामनाएं  दी । इस अवसर पर पाली के गणमान्य नागरिक  एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
नगरीय निकायों के निर्वाचन ईव्हीएम से एवं पंचायतों के निर्वाचन मतपत्र से कराएं जायेंगे 
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राज्य निर्वाचन आयोग बीपी सिंह द्वारा प्रदेश में नगरीय निकायों एवं पंचायत राज्य संस्थाओं के निर्वाचन संपन्न करानें हेतु वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त तैयारियों के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि नगरीय निकायों के निर्वाचन ईव्हीएम से एवं पंचायतों के निर्वाचन मतपत्र से कराएं जायेंगे।  आपनें निर्वाचन संपन्न करानें हेतु आरो, एआरओ तथा कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति के प्रस्ताव, मतदान केन्द्रों का सत्यापन, कानून व्यवस्था हेतु बैठक आयोजित करने, संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केेंन्द्रों की पहचान, मतगणना स्थल का निरीक्षण , मतपत्र मुद्रण, आदर्श आचरण संहिता लागू होने के बाद कड़ाई से पालन , राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक, पार्षदों के व्यय निर्वाचन हेतु हेल्पडेस्क बनानें तथा दलोें का गठन करनें तथा आईटी से संबंधित जानकारी अपडेट करने के निर्देश दिए। वीडियो कान्फ्रेसिंग में एनआईसी उमरिया में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक ओहरी, निर्वाचन पर्यवेक्षक हरिशंकर झारिया, श्री सेन उपस्थित रहे।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *