
मंत्री मीना सिंह ने नहीं किया आचार संहिता का उल्लंघन,वाहन भी दायरे के बाहर

उमरिया (संवाद)। कांग्रेस पार्टी के द्वारा दिनांक 13 जुलाई को रात्रि 1:00 बजे मध्य प्रदेश शासन की मंत्री सुश्री मीना सिंह के ऊपर मतदाताओं को पैसे बांटने का आरोप संबंधी शिकायत की गई थी। जिस पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया है। जिसके बाद यह साफ हो गया है कि मंत्री सुश्री मीना सिंह ने किसी भी प्रकार से अचार संहिता का उल्लंघन नही किया और न ही उनका वाहन इस दायरे में आता है।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के प्रतिवेदन में बताया गया कि मानपुर नगर परिषद के चुनाव 13 जुलाई की दरमियानी रात्रि 1:00 बजे कांग्रेस पार्टी के द्वारा शिकायत की गई थी कि मध्यप्रदेश शासन की मंत्री सुश्री मीना सिंह के द्वारा भाजपा प्रत्याशी के पति कुलदीप गुप्ता के घर के समीप मतदाताओं को राशि पैसे बांटे जा रहे हैं। इस शिकायत पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे, तब कांग्रेसियों के द्वारा बताया गया कि वाहन क्रमांक एमपी 04 आरसी 1015 में काफी मात्रा में राशि रखी हुई है। जबकि वाहन में मंत्री मीना सिंह मौजूद नही थी। वाहन में मात्र ड्राइवर मौजूद था जिससे वहां उपस्थित भीड़ ने उससे वाहन की चाबी छीन ली गई और उसके साथ दुर्व्यवहार भी किया गया। जिस कारण वाहन का ड्राइवर वाहन छोड़कर कहीं और चला गया। इसके बाद एसडीएम मानपुर ने गाड़ी की चेकिंग कराई और पंचनामा बनाकर वाहन को सुरक्षा के लिहाज से थाने मानपुर में खड़ा कराया गया और गाड़ी में मिली राशि को सील बंद कर अपने कब्जे में लिया गया।

बाद में रुपयों के पैकेट को खोला गया और गिने जाने पर सौ-सौ रुपए के कुल नोट ₹17500 और 50 के नोट 2500 हजार बरामद हुए हैं। कुल मिलाकर राशि ₹20000 पाई गई है, जो भारत के निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्धारित राशि ₹50000 से कम है। जिसके कारण आचार संहिता का किसी भी प्रकार का कोई उल्लंघन के दायरे में नहीं आता है।
इसलिए वाहन और राशि को संबंधित जिम्मेदार के द्वारा दिए गए आवेदन पर सुपुर्दगी की कार्यवाही की गई है।
Leave a comment