उमरिया/ मानपुर (संवाद)। जिले के मानपुर में विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर क्षेत्र की विधायक एवं प्रदेश सरकार में मंत्री मीना सिंह ने विजेताओं को पुरुस्कार के साथ सभी को शुभकामनाएं दी है। मंत्री मीना सिंह ने विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ के दौरान प्रत्येक टीम को यूनिफॉर्म के लिए दस दस हजार देने के लिए घोषणा किया था,जिसे पूरा करने के लिए आज प्रत्येक टीम के कैप्टन का बैंक अकाउंट नंबर लिया गया है। जिसमे दस-दस हजार रुपये की राशि डाली जाएगी।वहीं इस कबड्डी प्रतियोगिता में बालकों की लगभग बीस टीम एवं बालिकाओं की सात टीमों ने भाग लिया था,दो दिवसीय विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ दिनांक 22 मार्च को हुआ था,जिसका समापन आज दिनांक 23 मार्च को हुआ है।
आज के इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मानपुर क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक एवं प्रदेश सरकार की मंत्री मीना सिंह ने खिलाड़ियों और उपस्थित दर्शको को संबोधित करते हुए कहा कि कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन बड़े स्तर पर होना चाहिए।कबड्डी खेल प्रेमियों के लिए,अच्छा एवं सुखद अनुभव रहा कबड्डी खेल अब अंतरास्ट्रीय स्तर पर खेला जाता है। मंत्री मीना सिंह ने कहा कि खेल को अच्छे से प्रदर्शन करने के लिए मेहनत करें,जिससे आपका नाम जिले एवं प्रदेश में प्रथम सूची में हो। उन्होंने आगे कहा कि कबड्डी खेलने वाली समस्त टीमों का बेहतर प्रदर्शन रहा। रहा सवाल हार और जीत का तो कोई एक टीम ही विजेता होगी। हारी हुई टीम को निराश होने की बात नही है।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं मंत्री मीना सिंह के द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता कराकर खेल और खेलने वालों के अंदर नई ऊर्जा का संचार के साथ शारीरिक स्फूर्ति एवं शरीर में तंदरुस्ती के साथ ताजगी भी देखी गई। विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मैच को देखने के लिए मानपुर विधानसभा क्षेत्र से हजारों लोग मानपुर खेल मैदान पहुंचे। कार्यक्रम में मंत्री मीना सिंह के साथ ,भाजपा जिला के पूर्व उपाध्यक्ष हरीश विश्वकर्मा, रमेश मिश्रा,खेल एवं युवा कल्याण विभाग से भागवत पटेल, ब्रजवासी गुप्ता, मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र पटेल,सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रसिक खंडेलवाल सहित तमाम दर्शक उपस्थित थे।
(मानपुर से कुलदीप गुप्ता की रिपोर्ट)