मंत्री मीना सिंह ने ऑन स्पाट किया शिकायतों का निराकरण, अधिकारी-कर्मचारियों को लगाई फटकार,कहा- सरकार ने नौकरी दी है काम करने के लिए आराम के लिए नहीं

Editor in cheif
4 Min Read
कैबिनेट मंत्री सुश्री मीना सिंह ने शिविर लगाकर जन –         जन के समस्याओं का करवाया त्वरित निराकरण,
एक महीने बाद जनता और अधिकारियों के सामने              पुनः होगी समीक्षा,
उमरिया/मानपुर(संवाद)। जनसेवा और क्षेत्र के विकास में आगे रहने वाली मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार जन – जन का विश्वास जीतने में जुट गई है | प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सरकार के मंशा अनुसार जनजातीय कार्य विभाग मंत्री सुश्री मीना सिंह ने विशाल जन शिकायत निवारण शिविर लगाकर त्वरित निराकरण करवाने का शंखनाद कर चुकी हैं। जनपद पंचायत मानपुर क्षेत्र में 14 फरवरी  को मानपुर स्टेडियम में सभी विभागों का स्टाल लगवाकर प्रस्तुत सभी आवेदनों का सुनवाई कीं। कार्यक्रम में  उपस्थित होकर एक -एक करके सभी लोगों से रूबरू होकर उन्होंने ने त्वरित निराकरण करने के लिए अधिकारी-कर्मचारियों निर्देशित किया।

कछराटोला, बड़छड़ सहित दर्जनों ग्राम पंचायतों के पात्र निराश्रित पेंशनरों के पंजियन में जिन पंचायतों में विलम्ब किया गया है , ऐसे पंचायत सचिव और जीआरएस लोगों से कारण बताओ नोटिस देने का निर्देश दिया गया है। वहीं कुठुलिया पटेहरा निवासी डफोली बैगा ने बताया कि अभी मैं जीवित हूं और हल्का पटवारी द्वारा मुझे फौत मानकर अनावेदक रामचरण बैगा के नाम पर मेरे पैत्रिक भूमि का फौती पट्टा दे दिया गया हैं, मामले की जानकारी के बाद मंत्री मीना सिंह के द्वारा जांच कराने और दोषियों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश कलेक्टर को दिया गया है। इसके अलावा फौती, नामांतरण, बटनवारा, निराश्रित पेंशन, बीपीएल में नाम जोड़ने के साथ  क्षेत्र में  ट्रांसफार्मर के खराब होने शिकायते के ज्यादातर  प्राप्त हुई है |
सरकार द्वारा संचालित सभी जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाते हुये सुश्री मीना सिंह ने कहा कि मैं और आप की सरकार विकास कार्य में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। जले हुये सभी विद्युत ट्रांसफार्मरों के क्रमश: केवी पावर बढ़ाकर – 25 के स्थान पर 63 तो 63 के जगह 100 और 100 के स्थान में 200 केवी के ट्रांस्फार्मार लगाये जायेंगे, यह व्यवस्था आपकी मीना सिंह और बीजेपी सरकार करेगी। वहीं सुश्री सिंह ने कहा कि सभी विभाग के अधिकारी – कर्मचारी अपना काम पूरी जवाबदारी से करें, लापरवाह अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी है। गरीबो का भगवान और सरकार के शिवाय कोई नहीं होता है, गरीबों को शताना अथवा इन्हें इनके हक और अधिकारों से वंचित करना, मैं बिल्कुल बर्दास्त नहीं करूँगी, एक महीने बाद मैं पुनः शिविर के माध्यम से जनता और अधिकारियों के बीच समीक्षा करूँगी।

शिविर में उपस्थित रामाधार मिश्रा, श्री मती रानी चौधरी, गीता सिंह गोंड़, मनोज अगारी, मोनू विस्वकर्मा, दद्दी बैगा, पंकज ढीमर, मनमोहन, विनय कुशवाहा, भागीरथी भट्ट के साथ कई ग्रामीणों ने सुश्री मीना सिंह को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि जीवन में पहली बार सराहनीय शिविर का अयोजजन हुआहै। जिसमें शिकायतकर्ता और संबंधित विभागीय अधिकारियों को एक दूसरे के सामने खडा करके समस्याओं का त्वरित निराकरण कराया गया है।
कार्यक्रम में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव,एसडीएम शिद्धार्थ पटेल, सीइओ राजेंन्द्र शुक्ला, तहसीलदार रमेस परमार, सीएमओ श्रीमती आभा त्रिपीठी, सहित जिलेभर के सभी विभागीय अधिकारी-कर्मचारी, एवं बीजेपी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *