मंत्री को एक किमी दूर से साईकिल में पानी ढोती मिली महिला,सेमरिया में जल जीवन मिशन का शुभारंभ करने पहुंचे थे प्रभारी मंत्री

Editor in cheif
3 Min Read
उमरिया (संवाद)। जिले के प्रभारी मंत्री राम किशोर कांवरे के सामने सेमरिया गांव में खड़ी दोपहरी एक महिला सायकिल में दोनों तरफ डिब्बा (गुम्मा) बांधे एक किलोमीटर दूर में लगे हैण्डपम्प से पीने का पानी ला रही थी।
यह माजरा देखते ही प्रभारी मंत्री रामकिशोर कांवरे उस महिला के पास पहुंच गए और पूंछतांछ करने लगे, तब महिला ने बताया कि उनके मोहल्ले में पानी की बहुत परेशानी है एक किलोमीटर दूर हैंडपम्प से पानी लाना पड़ता है। कभी साइकिल में तो कभी सिर पर रखकर पानी ढोना पड़ता है।
चूंकि प्रभारी मंत्री रामकिशोर कांवरे जिले के मानपुर विधानसभा के सेमरिया गांव में जल जीवन मिशन का शुभारंभ करने पहुंचे थे। जहाँ पर शुभारंभ करने के बाद गांव के निरीक्षण करने अंतिम छोर पर पहुंचे थे जहां पर वह महिला पानी ढोते हुए मिल गई।
प्रभारी मंत्री ने महिला और वहां पर मौजूद ग्रामवासियों को बताया कि आप लोंगो को अब दूर दराज से पानी लाने या ढोने की आवश्यकता नही है अब सभी को पीने का शुद्ध पानी जल जीवन मिशन के माध्यम से सभी के घर घर पहुंचेगा।जिसके बाद मंत्री ने वहीं पर लगे नल को चालू भी किया जिनमे बकायदे पानी आ रहा था।
वहीं सेमरिया में प्रभारी मंत्री की उपस्थिति में सीएम शिवराज सिंह बुरहानपुर से वर्चुअली जल जीवन कार्यक्रम शुभारंभ किया गया।
सेमरिया में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री राम किशोर कांवरे ने कहा कि गांवों के विकास से ही देश समृद्ध होगा, केन्द्र एवं राज्य सरकार मिलकर गावों में शहरों जैसी बुनियादी सुविधाएं देकर विकास का मार्ग प्रशस्त कर रही है, गावों को प्रधानमंत्री सडक योजना के माध्यम से शहरों से जोडा गया है, प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से रहने की व्यवस्था, आयुष्मान योजना से चिकित्सा व्यवस्था, पढाई के लिए सी एम राइज स्कूल, जल जीवन मिशन के माध्यम से स्वच्छ पेयजल, घर घर पाइप लाइन से नल के व्दारा पेयजल व्यवस्था की जा रही है,।
प्रदेश के आयुष मंत्री स्वतंत्र प्रभार तथा जिला प्रभारी मंत्री राम किशोर कांवरे मानपुर जनपद पंचायत के ग्राम सेमरिया में नल जल मिशन से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग व्दारा बनाई गयी नल योजना के लोकार्पण के अवसर पर मुख्य अतिथि की आबादी से व्यक्त किये, इस अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, सीईओ जनपद पंचायत पंचायत मानपुर राजेंद्र शुक्ला, सरपंच नरबद बैगा, दिलीप पांण्डेय, सुमित गौतम, पिन्टू गौतम तथा गाँव के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन कर, किया गया।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *