The Gram Panchayat under the district
Manpur district is sitting on a dharna
demanding an inquiry into the rampant
corruption prevalent in Samarkoini.
Before this, the villagers have complained
to the district, district panchayat and
collectorate many times, but neither
investigation nor action has been taken. People
believe that the sarpanch and secretary of the
village panchayat are involved in corruption. Apart
from this, drinking water problem, sub-health by
them. Many other demands are also
being made including
the Centre.
उमरिया (संवाद)। जिले मानपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत समरकोईनी में व्याप्त भारी भ्रस्टाचार की जांच कराने की मांग को लेकर धरने पर बैठे है। इसके पहले वहां के ग्रामीण कई बार जनपद, जिलापंचायत और कलेक्ट्रेट शिकायत कर चुके है लेकिन न तो जांच हुई और न ही कार्यवाही हुई है।लोंगो मानना है ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव भ्रस्टाचार में लिप्त है।इसके अलावा उनके द्वारा पेयजल समस्या,उपस्वास्थ्य केंद्र सहित कई अन्य मांगे भी की जा रही है।
धरना दे रहे लोंगो की15 सूत्रीय मांगों को लेकर समतामूलक समाज के जिला अध्यक्ष आजेश चौधरी पिछले 24 घण्टे के अधिक समय से मुख्यालय स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के नीचे धरने में बैठे है,उनकी मांग है कि जनपद मानपुर के ग्राम समरकोइनी में व्याप्त भरस्टाचार पर आवश्यक कार्यवाही हो,के सरपंच व सचिव के ऊपर तत्काल विभागीय कार्यवाही हो,हाई स्कूल समरकोइनी को हाई सेकेंडरी किया जाए,पंचायत अंतर्गत नेऊसी ग्राम को खाद्यान्न केंद्र बनाया जाए ताकि नेऊसी/ चेचपुर /झिरोल के गरीब हितग्राहियों 6 किमी के लंबे दूरी बच सके,इसके अलावा उन्होंने उक्त पंचायत में उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने की भी बात कही है,उन्होंने 15 सूत्रीय मांगों में ग्राम मलहरा के नदी टोला में निर्मित नल जल को अतिशीघ्र प्रारम्भ करने की बात भी कही है।
उन्होंने पंचायत के खालेपटऊरा,भडगड़िया एवम सलईधा में पेयजल एवम बिजली की समुचित व्यवस्था की बात भी कही है,उन्होंने इन मांगों के अलावा ग्राम मलहरा में 3 माह से जले ट्रांसफार्मर को तत्काल सुधारे जाने की बात भी कही है,बातचीत में उन्होंने बताया कि इन समस्याओं के अलावा मुख्यालय स्थित लालपुर (चौधरी मोहल्ले) में पेयजल की भारी समस्या है,लालपुर के अलावा नगरीय क्षेत्र के अधिकांश वार्डो में पेयजल की भारी किल्लत है,लोग दूर दराज से प्रदूषित पानी पीने मजबूर है,हमारी मांग है कि नगरीय क्षेत्र में पानी की समुचित व्यवस्था कराई जाए,या फिर दोनो टाइम प्रभावित वार्डो में टैंकर भेजा जाए।

उन्होंने यह भी कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के ऊपर छतरी की व्यवस्था करवाई जाए ताकि वायुमंडली वातावरण से होने वाले परिवर्तन से प्रतिमा को लगातार क्षति पहुंचती रहती है व पूरे वर्ष कई सामाजिक संगठनों के कार्यक्रमों के दौरान मानव सीढी बनाकर माल्यार्पण किया जाता है जिससे कोई भी घटना व मूर्ति को छती पहुंच सकती है,जो दुर्भाग्यपूर्ण होगा।उन्होंने कहा है कि जनसमस्याओं से जुड़ी 15 सूत्रीय मांग संगठन की दृष्टि से जनहितैषी है,प्रशासन हमारी मांगों पर विचार करके त्वरित निराकरण का प्रयास करे,अन्यथा की दृष्टि में धरना अनवरत रहेगा।