शहडोल (संवाद)। जिले के जयसिंहनगर थाना अंतर्गत स्टेट हाइवे में भीषण सड़क हादसा हो गया। सामने से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक में एक बोलेरो कार जा घुसी जिसमे 3 लोंगो की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए। जिसके बाद दयाल 100 की मदद से घायलों को जिला चिकित्सालय शहडोल पहुंचाया गया।फिलहाल उनका इलाज जारी है।
घटना के संबंध जानकारी के मुताबिक यह घटना शहडोल जिले के जयसिंहनगर थाना अन्तर्गत स्टेट हाइवे में कनाडी खुर्द के पास की है।छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के निवासी एक ही परिवार के लोग शारदेय नवरात्रि पर्व के कारण मैहर में माता शारदा का दर्शन करने गए हुए थे वहां से वापस लौटते समय स्टेट हाइवे में कनाडी खुर्द के पास दुर्घटना का शिकार हो गए। घटना समय मौके पर एक ही व्यक्ति की मौत होना बताया गया था और अन्य बाकी लोग घायल बताए जा रहे थे। जिसके बाद मौके पहुंची पुलिस के द्वारा घायलों को जिला चिकित्सालय शहडोल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान 2 लोंगो की और मौत हो गई। इस तरह दुर्घटना में एक ही परिवार के 3 लोंगो की मौत हुई है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया गया है