हीरा विश्वकर्मा, कटनी (संवाद)। जिले के स्लीमनाबाद थाना अंतर्गत भाजपा नेता के खिलाफ महिला से बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है।पुलिस के द्वारा मामले की विवेचना की जा रही है। आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक जिले के स्लीमनाबाद थाने में पीड़िता के द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है कि बीते 3 वर्ष पहले से उसके साथ भाजपा नेता अनिल दुबे बलात्कार करते आ रहा है।पीड़िता के द्वारा कई उसे मना करने वह जबरन या झांसे में लेकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। पीड़िता की शिकायत पर स्लीमनाबाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376,506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।आरोपी भाजपा नेता पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताया जा रहा है।