भाजपा की संभागीय बैठक शहडोल में संपन्न, इधर मानपुर मे डीआरओ कमलेश कपिल ने ली कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक

Editor in cheif
4 Min Read
उमरिया (संवाद)। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आज संभागीय बैठक शहडोल मुख्यालय में प्रदेश के उपाध्यक्ष और कार्यक्रम प्रभारी श्री कांत देव सिंह जी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुईl 26 मई को यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सफलतम 8 वर्ष के कार्यकाल की पूर्णता हैl 26 मई से लगातार पंद्रह दिन तक विकास कार्य जनसंवाद हितग्राहियों से मुलाकात सेवा संकल्प सुशासन और अंत्योदय से संबंधित विविध रचनात्मक कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाएंगेl
भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे ने बताया कार्यक्रमों के निमित्त जिले का संयोजक वरिष्ठ नेता  शंभू लाल खट्टर सहसंयोजक जिला महामंत्री दीपक छतवानी एवं जिला उपाध्यक्ष धनुषधारी सिंह चंदेल को बनाया गया हैl सुशासन सेवा और अंत्योदय को समर्पित इस पूरे पखवाड़े में भारतीय जनता पार्टी के सभी मोर्चा आयाम और प्रकोष्ठ एक साथ मिलकर सभी मतदान केंद्रों पर कार्यक्रम आयोजित करेंगेl श्री कांत देव सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं से यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संदेश और सेवा और सुशासन को समर्पित सरकार की उपलब्धियों से आमजन को जोड़ने की बात कही l
श्री पांडे ने बताया कि उमरिया जिले के इस पूरे कार्यक्रम के पखवाड़े के निमित्त जिला बैठक एवं कार्यक्रम  कार्यक्रम प्रभारी मनोनीत कर दिए गए हैंl सभी प्रभारियों की बैठक कल भाजपा कार्यालय में आयोजित की जाएगीl बैठक का सफल संचालन भाजपा जिला अध्यक्ष शहडोल ने किया व आभार प्रदर्शन उमरिया जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे ने किया l आज की  इस संभागीय बैठक में प्रदेश मंत्री जैतपुर विधायक मनीषा सिंह जयसिंह नगर विधायक जय सिंह मरावी शहडोल जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह संगठन प्रभारी पीतांबर टोपनानी एवं तीनों जिलों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे l
मानपुर मे डीआरओ कमलेश कपिल ने ली कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक
इधर मानपुर नगर मे म.प्र. काँग्रेस संगठन चुनाव की ओर से भेजे गये जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कमलेश कपिल का आगमन स्थानिय शिव होटल के सभागार मे हुआ।
जहाँ म.प्र. काँग्रेस संगठन  के होने जा रहे चुनाव के सम्बन्ध मे ब्लॉक कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक काँग्रेस कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियों के साथ सम्पन्न हुई।
सर्वप्रथम कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला काँग्रेस के मुखिया राजेश शर्मा जी ने बैठक को सम्बोधित किया, उसके पश्चात संगठन चुनाव के सम्बन्ध मे महत्वपूर्ण जानकारी व उनकी बारिकीयाँ कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि व डी आर ओ कपिल जी बताई।
बता दें कि पूरे मध्यप्रदेश मे इस समय काँग्रेस संगठन के चुनाव होने जा रहे हैं। उसी तारतम्य मे यह बैठक आयोजित की गई थी।
कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप मे म.प्र. काँग्रेस के प्रतिनिध सदस्य ओपी द्विवेदी मौजूद रहे।
वहीं उक्त बैठक मे त्रिभुवन प्रताप सिंह,जनपद अध्यक्ष राम किशोर चतुर्वेदी,तिलकराज सिंह, वि.सभा युंका अध्यक्ष राहुल द्विवेदी, विजय सिंह, राम गोपाल दाहिया,मनोज सिंह, खालिक अंसारी,महिला नेत्री अनिता सिंह, त्रिवेणी शरण द्विवेदी,विष्णुतिवारी राम नरेश सिंह,भोला पटेल,अली साबिर, सुरेन्द्र भट्ट,संजय द्विवेदी,विजय गौतम,फूलचंद गुप्ता,राजेन्द्र शुक्ला,राजीव मिश्रा, प्रिंस तिवारी , गोरे चौधरी,बित्तू बैगा,आदि सैकडो की संख्या मे पदाधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *