नागपुर (संवाद)। महाराष्ट्र के नागपुर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की एक फेमस महिला नेत्री कथित तौर पर 1 अगस्त से लापता बताई जा रही है। बीजेपी नेत्री सना खान अपने बिजनेस पार्टनर से मिलने के लिए नागपुर से जबलपुर के लिए निकली थी, वह दो दिनों के भीतर वापस घर लौटने वाली थीं। लेकिन वह सप्ताह भर से ज्यादा समय गुजरने के बाद भी वापस नही लौट सकी। उसका फोन भी बंद बताया जा रहा है,जिसके बाद उसके परिजनों ने नागपुर के मनकापुर पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
बीजेपी पार्टी की काफी सक्रिय नेत्री सना खान अपने बिजनेस पार्टनर पप्पू शाह से मिलने जबलपुर गई थी। पप्पू शाह शराब तस्करी के धंधे में शामिल था और जबलपुर के पास सड़क किनारे ढाबा चलाता है। सना और पप्पू के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद भी चल रहा था। सना खान जबलपुर पहुंची और उसकी मुलाकात पप्पू शाह से हुई या नही इसका भी पता नही चल सका है।लेकिन उनका मोबाइल बन्द होने से परिजन किसी भी अनहोनी की आशंका भी जता रहे है।
नागपुर के मनकापुर पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने खुलासा किया है कि सना खान की तलाश में पुलिस की एक टीम जबलपुर गई है। हालाँकि, अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। पप्पू साह भी अपने परिवार के साथ तापता हो गया है। सना खान की हत्या की आशंका को लेकर चिंताएं है। नागपुर पुलिस जबलपुर पुलिस के साथ मिलकर जांच कर रही है।
फ़ोटो:फाइल