उमरिया (संवाद)। मध्यप्रदेश नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सभी प्रमुख पार्टियों के द्वारा जहां पार्षदो की टिकिट वितरण को लेकर मंथन अंतिम दौर पर है। वहीं उमरिया नगर पालिका में भाजपा के द्वारा 24 वार्डों में पार्षदों के लिए प्रत्यासी चयन में एकाध वार्ड में कांग्रेसी, भाजपा के कुछ लोंगो से मिलकर अपने एक मित्र को टिकिट दिलाने के प्रयास में लगे होने की जानकारी सामने आई है।
जानकारी के मुताबिक उमरिया नगरपालिका में भाजपा के द्वारा 24 वार्डों में प्रभारी नियुक्त किये गए थे। जिसके बाद वार्डों के प्रभारियों द्वारा वार्डों में जाकर संभावित दावेदारों और वार्डवासियों के बीच रायशुमारी की गई। इसके बाद वार्ड प्रभारियों के द्वारा उन सभी दावेदारी की रिपोर्ट जिला चयन समिति को सौंपी है। जिसके बाद चयन समिति के द्वारा उन्ही नामों पर विचार विमर्श और मंथन किया जा रहा है। लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर ऐसी भी आ रही है कि वार्ड नंबर 22,23 और 17 में एक ऐसा नाम अब सामने आ रहा है जो प्री प्लान है। इसके पहले जब प्रभारियों द्वारा रायशुमारी के लिए वार्ड पहुंचे थे तब ऐसा कोई भी नाम सामने नही आया था और न संगठन की तरफ से आया है।
जानकारी यह भी मिल रही है कि अचानक पूरी तैयारी से नगर के कुछ कांग्रेसी, भाजपा संगठन और दाऊ ज्ञान सिंह से जुड़े लोंगो से मिलकर उस नए एक नाम को पूर्व मंत्री,सांसद दाऊ ज्ञान सिंह की तरफ से टिकिट देने के लिए सामने आया है।
निश्चित रूप अगर यह बात सही है तो भाजपा संगठन इसका गंभीरता से पता लगाएं और अपने वार्ड प्रभारियों से जानकारी लेकर ऐसे प्री प्लान और मौका परस्त लोंगो से सतर्क रहने के साथ टिकिट वितरण में पूरी सावधानी बरतने की आवश्यकता है।