
बड़ी खबर, भरौला पोलिंग बूथ में भगदड़,कुँए में गिरा युवक

उमरिया (संवाद)। जिले के भरौला गांव में मतदान की काउंटिंग के दौरान पोलिंग में लगी भीड़ को हटाने पुलिस की सख्ती के बाद मची भगदड़ में पोलिंग के नजदीक कुँए में एक युवक गिर गया है। युवक के कुएं गिरने की जानकारी लगते ही पूरा गांव इकट्ठा हो गया है और गाँव वाले अपने संसाधन से उसे निकालने का प्रयास कर रहे है। इस बीच प्रशासन की ओर से अभी तक कोई प्रयास नही किया गया है।

जानकारी के मुताबिक पंचायत चुनाव के मतदान के पश्चात मतगणना के दौरान लगी भीड़ को हटाने पुलिस ने बल प्रयोग किया जिससे डरकर भागने के दौरान मुन्ना रैदास निवासी भरौला कुँए में गिर गया है। जिसे निकालने का गाँव वाले प्रयास कर रहे है। अंततः युवक को कुएं से बाहर निकाल लिया गया है। युवक काफी चोंटे आई है।
Leave a comment