
बड़ी खबर:मकान गिरने से मां-बेटी की दुखद मौत,कंचन खदान में ब्लास्टिंग से दरका था मकान

उमरिया (संवाद)। जिले में एक दर्दनाक खबर मिली है जिसमें मां-बेटी की दुखद मौत होने की जानकारी मिली है।
घटना के संबंध में बताया गया कि थाना नौरोजाबाद अंतर्गत कंचन कोयला खदान से सटे गांव धनवाही में एक मकान के गिरने से उसमें दबकर मां बेटी की दर्दनाक मौत हो गई है।
इस दर्दनाक हादसे को लेकर स्थानीय ग्रामीणों का मानना है कि कोल् ब्लास्टिंग से मकान की दीवार दरक गई थी जिस कारण मकान भरभराकर गिर गया है,जिसमे मां-बेटी की मौत हुई है। आज दोपहर में हुए इस हादसे की जानकारी पुलिस को भी दे दी गई है। फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही शुरू की है।

बता दे कि कंचन खुली खदान के आसपास दर्जनों ऐसे गांव है जो ब्लास्टिंग से दरक गए है। ग्रामीणों द्वारा लगातार इस बात की मांग की रही है औऱ इस स्थिति से कोल प्रबंधन को अवगत भी कराते रहे है।लेकिन कोल प्रबंधन ग्रामीणों की कोई भी बता मानने को तैयार ही नही हैं। समय रहते अगर प्रबंधन ग्रामीणों की बात मानता और उनकी समस्याएं सुनता तो आज यह स्थिति नही होती।
ब्लास्टिंग से हुए इस हादसे का आखिर जिम्मेदार कौन है? जिसमे मासूम बेटी और उनकी माँ की दर्दनाक मौत हुई है। निश्चित रूप से कोल प्रबंधन और उसके अधिकारियों पर सवाल खड़े हो रहे है, देखना होगा पुलिस और जिला प्रशासन कोल प्रबंधन की लापरवाही और उदासीनता के खिलाफ क्या कार्यवाही करता है?
Leave a comment